[ad_1]

सागर में बिजली कंपनी ने बारिश का सीजन खत्म होने के बाद पोस्ट मानसून मेंटेनेंस शुरू किया है। जिसके तहत बिजली कंपनी आज 33 और 11 केवी डीडीनगर सब स्टेशन में सुधार कार्य करेगी। मेंटेनेंस के चलते डीडी नगर सब स्टेशन के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बज
.
इन एरिया में होगी कटौती
मेंटेनेंस के चलते डीडी नगर, ढांचा भवन, हाउसिंग बोर्ड, अंकुर स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, पैराडाइस होटल, प्रभाकर नगर, कृष्णा नगर, ज्योति नगर, विशुद्ध विहार, विद्यापुरम, नेहा नगर, गौर नगर, बंडा रोड, गंभीरिया आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रस्तावित शटडाउन की समयावधि घटाई और बढ़ाई जा सकती है। बिजली संबंधी शिकायतों के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पावर हाउस विद्युत सेवाकेंद्र के नंबर 223131, 224141, सदर विद्युत सेवाकेंद्र के नंबर 238441 और मकरोनिया विद्युत सेवाकेंद्र के नंबर 231141 पर संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link



