Home मध्यप्रदेश Jobat police seized liquor worth 75 lakhs | आलीराजपुर में जोबट पुलिस...

Jobat police seized liquor worth 75 lakhs | आलीराजपुर में जोबट पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की शराब: दो ट्रकों से 2,460 पेटी माउंट बीयर जब्त, दो गिरफ्तार, जांच जारी – alirajpur News

30
0

[ad_1]

शराब की 2,460 पेटी बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अलीराजपुर की जोबट पुलिस ने गुरुवार रात अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को बरामद किया है। इन ट्रकों में लगभग 2,460 पेटी माउंट बीयर भरी हुई थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी गई है। burx पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

.

दोनों ट्रक कनवाड़ा और रेलवे पुलिया के पास से पकड़े गए

एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोबट पुलिस ने एक ट्रक को कनवाड़ा और दूसरे को रेलवे पुलिया के पास रोका। दोनों ट्रकों में अवैध शराब भरी हुई थी। दोनों ट्रकों को थाने लाया गया और केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों वाहनों के चालकों को किया गिरफ्तार

दोनों वाहनों के चालकों को किया गिरफ्तार

रातभर हुई शराब की गिनती, अब होगी पूछताछ

शराब की कुल कीमत 75 लाख रुपए है और वाहनों के साथ इसकी कुल कीमत करीब सवा करोड़ रुपए मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाई जा रही थी। वहीं बड़ी मात्रा में पकड़ी गई शराब की गिनती में रातभर का समय लग गया, जिसके कारण आरोपियों से पूछताछ सुबह तक नहीं हो सकी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here