Home मध्यप्रदेश Income tax action in Narmada River-View Resort | नर्मदा रिवर-व्यू रिजॉर्ट में...

Income tax action in Narmada River-View Resort | नर्मदा रिवर-व्यू रिजॉर्ट में IT की कार्रवाई: दूसरे दिन भी परिसर में आवाजाही पर रोक – narmadapuram (hoshangabad) News

33
0

[ad_1]

नर्मदापुरम में मां नर्मदा के किनारे बने आलीशान नर्मदा रिवर व्यू रिजॉर्ट में इनकम टैक्स की कार्रवाई शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सुबह से इनकम टैक्स के 7 सदस्यीय टीम के सदस्य जांच में जुट हुए हैं। आईटी की रेड से शहर चर्चाओं का दौर है।

.

गुरुवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली इनकम टैक्स की 7 सदस्यीय टीम ने रेड की। रिजॉर्ट परिसर में इंदौर के विशेष सशस्त्र सेना के जवान तैनात हैं। भीतर आने-जाने पर पाबंदी लगी है। मैनेजर और कर्मचारियों के मोबाइल बंद हैं। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स की रेड के पीछे की वजह कोई बड़े टैक्स की चोरी हो सकती है। हालांकि IT टीम के कोई भी अधिकारी या सदस्य मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं।

गुरुवार को सुबह से शाम तक आसपास रहने वाले लोगों को भनक तक नहीं लग पाई।

गुरुवार को सुबह से शाम तक आसपास रहने वाले लोगों को भनक तक नहीं लग पाई।

अलमारी को कटर मशीन से काटकर खोला था गुरुवार को जांच के दौरान शाम 6 बजे एक अलमारी को खोलने के लिए कटर से काटा गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अलमारी को खोला जा सका। अलमारी में क्या निकला, यह अभी क्लियर नहीं हो सका।

नर्मदा किनारे पर बना आलीशान रिजॉर्ट नर्मदापुरम में मां नर्मदा के किनारे कोरी घाट पर बना आलीशान नर्मदा रिवर व्यू रिजॉर्ट तीन मंजिला है। जहां रुकने के लिए हाई क्वालिटी के रूम, रेस्टोरेंट है। नर्मदा किनारे पर बड़े निर्माण कार्य करने पर रोक है, जिसके चलते कई बार शिकायतें भी हुईं। रिजॉर्ट के ऑनर बलराम सैनी के दिल्ली व विदेश में भी व्यापार हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here