Home मध्यप्रदेश Decision of Federation of MP Tent Association | फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट...

Decision of Federation of MP Tent Association | फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन का फैसला: बाल विवाह में टेंट नहीं लगाएंगे व्यापारी, समारोह में ली शपथ – Bhopal News

14
0

[ad_1]

फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन ने बाल विवाह में टेंट नहीं लगाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इंदौर टेंट हाउस ऑनर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा ने इंदौर एसोसिएशन के नए सदस्यों से कहा है

.

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रिंकू भटेजा ने बताया कि 11 नवंबर से विवाह मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। जिसे देखते हुए टेंट व्यावसायियों से अनुरोध किया गया है कि वे बाल विवाह जैसे आयोजनों में टेंट न लगाएं और इसकी सूचना एसोसिएशन और प्रशासन को दें, ताकि समाज की इस कुरीति में हम भागीदार भी न बनें और इसे समय रहते रोका भी जा सके। फेडरेशन के महासचिव राजेश हंडिया ने बताया कि इस आयोजन में फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन अशोक चोपड़ा, अशोक कानूनगो एवं महेंद्र बाजपेई को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

फेडरेशन के कोर समिति अध्यक्ष रामबाबू शर्मा एवं कोषाध्यक्ष संजय जैन ने इंदौर टेंट हाउस आनर्स एसोसिएशन के मनोनीत अध्यक्ष कमल जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कोठारी, महासचिव मुकेश जायसवाल, सचिव अमित खनूजा, कोषाध्यक्ष राजेश हार्डिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति समर्पण और टेंट व्यापारियों के हित के लिए कदम उठाने की शपथ ग्रहण दिलाई।

कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा, चेयरमैन अजय सरावगी, महासचिव गुड्डा अग्रवाल, राजेश हंडिया, कोर समिति अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर निगम, मुन्ना वर्मा, मीडिया प्रभारी रिंकू भटेजा, सहप्रवक्ता योगेश श्रीवास्तव, रतलाम से सुभाष मूणत, आशुतोष वशिष्ठ, संदीप बोथरा, मुकेश मारु, उज्जैन के अध्यक्ष योगेश गोयल, आशीष मल्होत्रा, समीर उल हक, फैज जाफरी, सतना के अध्यक्ष लखन अग्रवाल, महासचिव विनोद तिवारी, कोषाध्यक्ष वसीम भाई, मंदसौर से विष्णु खिंची, झाबुआ से नीरज राठौर, भोपाल से अनिल प्रसाद, सचिन आर्य, मनासा से रोनक जैन, उज्जैन के जबलपुर से सचिन गुप्ता, खंडवा के अध्यक्ष योगेश सेनी, इंदर धारीवाल, रितेश कपूर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here