[ad_1]
एमएम मुलनाजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर 156वीं जयंती मनाई गई।
बालाघाट में शुक्रवार सुबह 10 बजे बस स्टैंड पर स्थित एमएम मुलनाजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर 156वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान स्टेडियम और उनकी समाधि स्थल पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की। मंचीय कार्यक्रम पॉलिटेक
.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा- पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम दानवीर मुलनाजी के नाम से किए जाने को लेकर सरकार को पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है। इस मामले में प्रशासनिक प्रक्रिया को प्रशासन पूरा करवाए। नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा- बालाघाट की माटी में ही सम्मान देने का गुण छिपा है। जिसका सम्मान युवा पीढ़ी भी करेगी।
कलेक्टर मृणाल मीणा ने कहा- दानवीर मुलनाजी ने पब्लिक सर्विस के लिए जो किया। वह हमें इंस्पायर करता है और हम इससे प्रेरणा लेंगे। एसपी नगेन्द्र सिंह ने कहा कि हम इनके विजन को आगे लेकर जाएंगे। जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी इससे प्रेरित हो सके।
कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, उदयसिंह नगपुरे, मौसम हरिनखेड़े, ऋ़षभ वैद्य, विजय वर्मा, अभय सेठिया, लता एलकर, कमलजीतसिंघ छाबड़ा, किरणभाई त्रिवेदी, रिटायर्ड जज सुरेंद्र तुरकर, सुब्रत राय, भानु चौधरी,
तपेश असाटी, अजय सोनी, देवेन्द्र चंदेल, युनुस खान, पॉलिटेक्निक प्राचार्य, प्रिंसिपल, विभाग कृष्ण कुमार चौरसिया, आलोक नेमा, परेश बाफना, शीनु श्रीनिवास, सुभाष गुप्ता और महाविद्यालय छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।
यहां देखिए तस्वीरें…


[ad_2]
Source link

