Home मध्यप्रदेश A moving bike caught fire in Tikamgarh | टीकमगढ़ में चलती बाइक...

A moving bike caught fire in Tikamgarh | टीकमगढ़ में चलती बाइक में आग लगी: चालक ने भागकर बचाई जान, रेलवे स्टेशन रोड पर हादसा – Tikamgarh News

32
0

[ad_1]

रेलवे स्टेशन रोड पर शुक्रवार देर रात एक चलती बाइक में आग लग गई। हादसा होते ही बाइक चालक ने दौड़कर अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई।

.

सिविल लाइन रोड निवासी आदित्य खरे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड पर उनकी चलती पल्सर बाइक में आग लग गई। हादसा होते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके। इस दौरान लोगों ने दमकल टीम को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आदित्य खरे ने बताया कि आग किस तरह लगी, इस बारे में जानकारी नहीं है। आग लगते ही वे तुरंत दूर जाकर खड़े हो गए थे। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here