Home मध्यप्रदेश Traders boycotted the auction amount in Barwani | बड़वानी में नीलामी राशि...

Traders boycotted the auction amount in Barwani | बड़वानी में नीलामी राशि को लेकर व्यापारियों ने किया बहिष्कार: दशहरा मैदान में नपा ने लाइनिंग डाली, टिनशेड की लगने लगी दुकानें – Barwani News

36
0

[ad_1]

बड़वानी जिले में दीपावली पर शहर के दशहरा मैदान पर पटाखा दुकानों को लेकर नपा में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की। हालांकि, पहली दुकानों की बोली अधिक होने से दुकानदारों ने विरोध जताते हुए बहिष्कार किया। दरअसल, गत वर्ष नपा को पहली पटाखा दुकान का राजस्व 15 हजा

.

एसडीएम के आश्वासन के बाद फिर से नपा में पहुंचकर नीलामी प्रक्रिया में बैठे लेकिन नपा ने 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर ही नीलामी शुरू की। इस पर व्यापारी एकमत नहीं हुए और रवाना हो गए। व्यापारियों ने कहा कि एनओसी व लाइसेंस नवीनीकरण के लिए करीब 7 हजार और दशहरा मैदान में दुकान लगाने के लिए 7 हजार टेंट-बिजली का खर्च है। बावजूद नपा सिर्फ जमीन के नाम पर हजारों रुपए नीलामी राशि वसूल रही है। मामले को लेकर नपा के राजस्व प्रभारी रामकरण डावर ने कहा कि जो नियम है, उसी आधार पर गत वर्ष से 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर बोली लगाएंगे और दुकान आवंटन होगा। दशहरा मैदान पर 50 से अधिक दुकान लगना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here