Home मध्यप्रदेश Strange Love Story: Love Blossomed While Playing Online Ludo, Kota Girl Married...

Strange Love Story: Love Blossomed While Playing Online Ludo, Kota Girl Married Chhatarpur Boy – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

Strange love story: Love blossomed while playing online Ludo, Kota girl married Chhatarpur boy

छतरपुर में लूडो खेलते-खेलते प्यार में पड़े युगल ने शादी रचा ली।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के छतरपुर में रोचक मामला सामने आया है। ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते युवक-युवती को प्यार हो गया। दो साल तक प्यार चलता रहा, आखिरकार दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार छतरपुर के रहने वाले अमन अग्रवाल को कोटा राजस्थान की प्रियंका साईंनी से प्यार हो गया और प्यार इतना परवान चढ़ा कि अब इन्होंने इसे वैध मुकाम देते हुए शादी कर ली ताकि कोई किंतु-परन्तु और वाद विवाद न हो सके और समस्त आरोप-प्रत्यारोपों पर विराम लग सके।

ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते हुआ प्यार

दरअसल दोनों को ऑनलाइन गेम लूडो खेलते-खेलते एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर मिलने-मिलाने का सिलसिला दो सालों तक चलता रहा और अब जब एक-दूसरे के बगैर रहा ना गया तो दोनों ने अपने परिवार वालों से कहा, पर प्रियंका के परिवार वाले नहीं माने तो प्रियंका कोटा से चलकर छतरपुर आ गई जहां अब दोनों ने छतरपुर अदालत में जाकर कानूनी रूप से शादी कर ली।

प्रियंका का कहना है कि हम दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं। लूडो खेलते-खेलते पहचान हुई थी। घरवालों से बात की थी, पर वो लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए मैं कोटा से छतरपुर आ गई और यहां कोर्ट में शादी कर ली। वहीं अमन अग्रवाल का कहना है कि लूडो खेलते-खेलते सोनिया से पहचान हुई थी। फिर नंबर का आदान-प्रदान हुआ। वॉट्सएप चैटिंग शुरू हुई और मुलाकात प्यार में बदल गई। इनके घरवाले शादी को तैयार नहीं थे। एक बार मैं खुद इनके घर गया था, तो घरवालों ने मारपीट कर दी थी। अब हमारी शादी हो गई तो बहुत खुश हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here