[ad_1]

रीवा में हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। जहां चार लोगों के बीच चेयर पर बैठकर बातचीत कर रहे युवक को अचानक अटैक आता है और वो कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो जाती है। यह घटना 20 अक्टूबर की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को
.
दरअसल युवक की मौत का यह हैरान कर देने वाला वीडियो रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे का है। जहां बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल (31) चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के बाहर अपने दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे थे, इसी दौरान अचानक प्रकाश की सीने में तेज दर्द हुआ और वो नीचे गिर पड़ा। इस समय उसके दोस्तों ने पहले उसे सीपीआर देने की कोशिश की। उसकी छाती पर कई बार थपथपाया। लेकिन उनकी कोशिश में नाकाम रहे। इसके बाद आनन-फानन में उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रकाश को नहीं थी कोई बीमारी, वर्क आउट भी करता था
विनय सिंह बघेल ने बताया कि मेरा भाई प्रकाश सिंह बघेल पूरी तरह से ठीक था उसे कोई बीमारी नहीं थी। वह रोज वर्कआउट करता था और हेल्दी डाइट लेता था। अचानक उसे अटैक आना हैरानी की बात है। वहीं डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक की मौत सडन अटैक से हुई है। कार्डियक अरेस्ट एक आपातकालीन स्थिति है। जिसमें व्यक्ति का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है, इसलिए इसे सड़न कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं। अगर मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में कमी का तुरंत इलाज नहीं किया जाता है, तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है।
डॉक्टर ने बताया कि इससे विकलांगता आ सकती है, या शायद उसकी मृत्यु भी हो सकती है। जब हृदय अचानक और अप्रत्याशित रूप से रक्त पंप करना बंद कर देता है, तो व्यक्ति में कार्डियक अरेस्ट होता है। और इसकी वजह से मस्तिष्क और अन्य अंगों को रक्त की आपूर्ति में रुकावट आ जाती है।ह्रदय की बीमारी कि वजह से कार्डियक अरेस्ट होना एक आम कारण है। कई बार यह भी संभव है की कार्डियक अरेस्ट बिना किसी चेतावनी के व्यक्ति में अचानक से आ जाए। वंशानुगत कारण भी हो सकते हैं।
कई बार कार्डियक अरेस्ट बिना किसी लक्षण के भी व्यक्ति में हो सकता है, लेकिन इसके कुछ लक्षण ये हैं….
- सांस लेने में दिक्कत
- थकान महसूस होना
- चक्कर आना
- जी मिचलाना
- सीने में दर्द
- तेजी से दिल धड़काना
[ad_2]
Source link

