Home मध्यप्रदेश Boyfriend accused of assault in Bhind | युवक ने लिवइन पार्टनर को...

Boyfriend accused of assault in Bhind | युवक ने लिवइन पार्टनर को पीटा, जमीन पर पटका: पीड़िता का आरोप- परिवारवालों ने धक्का देकर घर से निकाला – Bhind News

31
0

[ad_1]

भिंड में लिवइन पार्टनर ने विवाहिता को परिवार वालों के साथ मिलकर पीटा और घर से निकाल दिया। 24 वर्षीय महिला का आरोप है कि गुरुवार को युवक और उसके परिवार वालों ने मुझसे मारपीट की। देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

.

पुलिस ने बताया, सिटी पैलेस के सामने एक महिला अपने जितेंद्र शर्मा नाम के साथ करीब छह महीने से रह रही थी। आज उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान जितेंद्र ने परिवार वालों के साथ मिलकर सिर्फ पीटा बल्कि महिला को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद युवक और परिजन मौके से गायब हो गए।

महिला बोली- मदद के बहाने मुझे आश्रय दिया महिला ने इस बात की सूचना फोन पर 108 पर दी। एफआरवी टीम मौके पर पहुंची। देहात थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने बताया कि मेरा पति से पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था, मदद के बहाने जितेंद्र ने नजदीकियां बनाईं, आश्रय देने के बहाने वह मुझे घर ले आया। मेरे साथ मारपीट और गंदी हरकत की है। जितेंद्र कलेक्ट्रेट में क्लर्क की नौकरी करता है। मारपीट के कारण बैकबोन में गंभीर चोट आई है।

देहात थाना टीआई मुकेश शाक्य का कहना है पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here