[ad_1]
जंगल से बरामद की गई साइकिलों के साथ खड़े पुलिस कर्मी
ग्वालियर में स्कूली स्टूडेंट्स को वितरित करने के लिए रखी गई आठ साइकिल चोरी हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस की टीम चोरों के पीछे लग गई। पकड़े जाने के डर से चोर सात साइकिल जंगल में ही छोड़कर भाग गए। चोरी गई एक साइकिल की बरामदगी नहीं हुई है। साइकिल की
.
ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र स्थित बरई सरपंच बदन सिंह कौरव ने शिकायत की थी कि उनके यहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं के वितरण के लिए आई आठ साइकिल चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही टीआई पनिहार धवल सिंह चौहान पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश की। चोरी कुछ ही देर पहले होने के कारण पुलिस का मानना था कि चोर ज्यादा दूर नहीं गए होंगे। एक टीम हाईवे व आस-पास के गांवों में तथा दूसरी टीम जंगल में पहुंचाई। पुलिस टीम को पवा के जंगलों में चोरी की सात साइकिल मिल गई। लेकिन चोर फरार हो गए।
बरई से चोरी हुई सात साइकिले बरामद कर ली हैं अभी चोरी गई एक साइकिल बरामद नहीं हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस जंगल में तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा।

– धवल सिंह चौहान, थाना प्रभारी पनिहार
[ad_2]
Source link



