Home मध्यप्रदेश Two accused arrested in BJP leader suicide case | भाजपा नेता आत्महत्या...

Two accused arrested in BJP leader suicide case | भाजपा नेता आत्महत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: 6 अब भी फरार; सुसाइड नोट लिखकर 10 लोगों पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप – Betul News

18
0

[ad_1]

बैतूल के बहुचर्चित रविंद्र देशमुख सुसाइड केस में पुलिस ने दस में से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब भी इस मामले में मुख्य आरोपी माने जा रहे रंजीत सिंह और अन्य पांच की गिरफ्तारी बाकी है।

.

थाना सारणी के बगड़ोना में पिछले 7 अक्टूबर को पिस्तौल से सिर में।गोली मारकर आत्महत्या करने वाले भाजपा नेता रविंद्र देशमुख ने सुसाइड नोट लिखकर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। मृतक के सुसाइड नोट में जिन 10 लोगों के नाम थे, उन पर मृतक को आर्थिक दबाव में लाने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उसकी सामाजिक छवि खराब करने का आरोप है। इनमें रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मोहम्मद नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी और भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ थाना सारणी में अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

दो आरोपियों की गिरफ्तारी

एसपी बैतूल निश्चल एन. झारिया ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन प्रयासों के तहत विशेष अनुसंधान दल एसआईटी ने अभिषेक साहू और मोहम्मद नसीम रजा को देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों को बैतूल लाकर आज कोर्तमे पेश किया गया।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।मामले में प्रमोद गुप्ता और दीपक शिवहरे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

फरार आरोपियों की तलाश

मामले में अन्य फरार आरोपियों- रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह, शमीम रजा, नाजिया बानो और करण सूर्यवंशी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। एसपी ने सभी पर तीन तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here