Home मध्यप्रदेश Shivpuri will be allocated 21.54 M.C.M. annual water | शिवपुरी को आवंटित...

Shivpuri will be allocated 21.54 M.C.M. annual water | शिवपुरी को आवंटित होगा 21.54 मि.घ.मी. वार्षिक जल: केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयासों के बाद जल आवंटन समिति की बैठक में हुआ फैसला – Shivpuri News

17
0

[ad_1]

शिवपुरी वासियों को सिंध जलावर्धन योजना के तहत मिलने वाले पानी की क्षमता अब शहर के लिए बढ़ा दी गई हैं। पूर्व में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलने जनता को वाले पानी की क्षमता को बढ़ाने की बात कही थी।

.

बता दें कि, प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता में मंगलवार को रोज संपन्न जल आवंटन समिति की 79वीं बैठक में निर्णय अनुसार नगर पालिका परिषद, शिवपुरी की पेयजल आपूर्ति के लिए मडीखेड़ा बांध, शिवपुरी से आवंटित 14.48 मि.घ.मी. के स्थान पर 21.54 मि.घ.मी. वार्षिक जल आवंटन होगा।

इसके लिए नगर पालिका परिषद के प्राधिकृत अधिकारी को कार्यपालन यंत्री, सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग मडीखेड़ा के साथ एग्रीमेंट करना होगा। वहीं नगर पालिका शिवपुरी को शासन द्धारा समय-समय पर लागू की गई जल दर अनुसार जल कर का नियमित भुगतान समय पर कार्यपालन यंत्री, सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग, मडीखेड़ा, जिला शिवपुरी को करना होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here