Home मध्यप्रदेश The pain of the world’s second tallest man | इंडिया सेलिब्रेटी@धर्मेंद्र, कद...

The pain of the world’s second tallest man | इंडिया सेलिब्रेटी@धर्मेंद्र, कद 8 फुट ने छोड़ी शादी की आस: गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम; मुकेश खन्ना ने दिया फिल्म का ऑफर – Madhya Pradesh News

34
0

[ad_1]

उत्तरप्रदेश के धर्मेंद्र प्रताप सिंह के कद 8 फुट 2 इंच ने इंडिया के साथ ही एशिया का सेलिब्रेटी बना दिया है। गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी नाम दर्ज हो गया हो, लेकिन आज भी उनके मन में एक कसक है तो वह शादी की है। वे कहते हैं कि मैं शादी करना चा

.

सोमवार को धर्मेंद्र प्रताप सिंह रीवा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे। इस अवसर भास्कर टीम से धर्मेंद्र ने चर्चा के दौरान निजी जिंदगी के साथ अपना दर्द और आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी साझा की।

धर्मेंद्र ने कहा-शादी नहीं होने से निराश था

धर्मेंद्र ने बताया कि मैं एशिया का पहला और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा लंबा आदमी बन गया हूं। शादी करना चाहता था। लड़की की भी तलाश थी, लेकिन हाइट की वजह से शादी के लिए लड़की नहीं मिल पाई। मेरी जैसी हाइट है, उस हिसाब से लड़की मिलना नामुमकिन है। इस बात को लेकर मैं काफी समय तक निराश रहा। बाद में मैंने शादी का ख्याल ही अपने मन से निकाल दिया। अब मेरी उम्र 48 साल हो गई है और शादी की उम्मीद भी छोड़ दी है। मैं अकेले ही खुश रहने लगा हूं।

प्रताप सिंह के साथ स्थानीय लोगों ने फोटो खिंचवाए। कोई भी उनके कंधे तक नहीं आ रहा था।

प्रताप सिंह के साथ स्थानीय लोगों ने फोटो खिंचवाए। कोई भी उनके कंधे तक नहीं आ रहा था।

एक नजर में धर्मेंद्र प्रताप सिंह का परिचय

  • जन्म-1983
  • निवास- प्रतापगढ़ (यूपी)
  • लंबाई-8 फुट 2 इंच
  • दुनिया के 10 सबसे लंबे लोगों में शामिल।
  • एशिया का सबसे लंबा युवक का खिताब।
  • भारत का सबसे लंबा व्यक्ति।

बॉलीवुड स्टार मुकेश खन्ना ​​​​​​ने दिया-शक्तिमान मूवी का ऑफर

धर्मेंद्र ने कहा-मेरी लंबाई ही मुझे लोगों से अलग बनाती है। हर आदमी मेरे साथ फोटो खींचना चाहता है। मुझे अलग-अलग कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है। आज मेरी पहचान मेरी लंबाई की वजह से होती है। इसी वजह से लोग मुझे जानते हैं। इसलिए मैं अपनी लंबाई को लेकर निगेटिव नहीं हूं। शादी के लिए लड़की नहीं मिली तो कोई बात नहीं, मेरी लंबाई ही मेरी पहचान है।

धर्मेंद्र ने बताया कि बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार मुकेश खन्ना शक्तिमान मूवी बना रहे हैं। मैं व्यक्तिगत जीवन में उनका बहुत सम्मान करता हूं। वे असल जीवन में भी भीष्म पितामह की तरह ही अविवाहित रहे। उनकी तरफ से मुझे फिल्म में ऑफर मिला है। आने वाले समय में मैं शक्तिमान मूवी में नजर आऊंगा।

धर्मेंद्र प्रताप से मिलने बच्चे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथ मिलाया।

धर्मेंद्र प्रताप से मिलने बच्चे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथ मिलाया।

र्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर लेकिन काम मिलना मुश्किल

धर्मेंद्र ने बताया कि मेरी ज्यादा हाइट की वजह से काम मिलने में भी काफी दिक्कत हुई। मुझे किसी भी दफ्तर में कोई परमानेंट काम नहीं मिला। हर आदमी यही सोचता था कि इस कद का आदमी भला क्या काम करेगा। मैं छोटे-बड़े इवेंट में जाता था। उसी से मेरा खर्च चलता था। मेरा नाम 2007 में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। मुझे कई बार सम्मानित किया जा चुका, लेकिन काम की कमी जीवन में हमेशा बनी रही।

ज्यादा हाइट बनी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह

धर्मेंद्र को ज्यादा हाइट की वजह से 2019 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करना पड़ी। इन्होंने सर्जरी के लिए सरकार से मदद भी लेने की कोशिश की थी। वे चाहते थे कि ऑपरेशन दिल्ली में हो। हालांकि 2019 में इनका मुश्किल ऑपरेशन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में हो पाया। धर्मेंद्र का कहना है कि इसके अलावा कमर में थोड़ी दर्द की शिकायत थी। कमर की एक नश में दिक्कत बन रही थी। इसके अलावा और कोई दूसरी स्वास्थ्य समस्या नहीं है। मैं पूरा दिन एक्टिव रहता हूं। लगातार लोगों के बीच रहता हूं। ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने की कोशिश करता हूं।

खली रेसलिंग के चैम्पियन तो मैं लंबाई का

धर्मेंद्र का कहना है कि मेरी मुलाकात रेसलर खली से भी हो चुकी है। अगर खली रेसलिंग के चैम्पियन हैं तो मैं लंबाई का चैम्पियन हूं। मैं खली की तरह वेट लिफ्टिंग और रेसलिंग नहीं कर सकता हूं। खली की हाइट 7 फुट 3 इंच है, जबकि मेरी हाइट 8 फुट 2 इंच है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here