[ad_1]
आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग में बतौर अवर सचिव पदस्थ हैं।
एमपी कैडर की IAS शैलबाला मार्टिन की मंदिरों के लाउड स्पीकर पर टिप्पणी पर सोशल मीडिया में लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर्स ने उन्हें टैग करते हुए लिखा है- क्या वह इस्लाम की कुरीतियों पर बोल सकती हैं। हिंदू धर्म को टारगेट करना सबसे आसान काम लगता
.
कुछ यूजर्स शैलबाला मार्टिन का समर्थन भी कर रहे हैं। X यूजर संजीव जैन ने लिखा- आम जनता के लिए ध्वनि प्रदूषण गंभीर समस्या बन गई है। फिर वह चाहे किसी भी स्थान पर लगे हुए लाउड स्पीकर क्यों ना हो। सड़क पर शोर की सभी सीमाएं लांघ रहे डीजे से आखिर किसको परेशानी नहीं हो रही है?

शैलबाला मार्टिन 2009 बैच की एमपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं।
पहले वह जान लेते हैं जिससे विवाद हुआ दरअसल, 17 अक्टूबर एक्स पर एक पत्रकार ने पोस्ट लिखी थी। कहा था- मस्जिद में लाउड स्पीकर होते हैं तो डीजे से परेशानी क्यों? उन्होंने सवाल उठाया कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर हट जाए तो क्या मस्जिदों के बाहर डीजे और नारेबाजी बंद हो जाएगी।
इस पर IAS शैलबाला मार्टिन ने रिप्लाई किया –
और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता

इस पोस्ट के खिलाफ यूजर ने की टिप्पणी एक्स यूजर विष्णु झा शांडिल्य ने जीएडी की अपर सचिव शैलबाला मार्टिन पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि ईसाई मिशनरियों के टुकड़े पर पली-बढ़ी महिला से क्या उम्मीद की जानी चाहिए। क्या इस्लाम की कुरीतियों पर बोल सकती हो। हिंदू धर्म को टारगेट करना सबसे आसान काम लगता है। इन्हें हिजाब, हलाला, मुस्लिम बहुविवाह, ट्रिपल तलाक पर तो आज तक बोलते नहीं देखा।
जवाब में शैलबाला बोलीं-

शैलबाला मार्टिन ने यह पोस्ट मंगलवार को एक्स पर लिखी है।
कौन हैं शैलबाला, कहां-कहां पदस्थ रहीं
आईएएस शैलबाला मार्टिन मूल रूप से एमपी के झाबुआ की रहने वाली हैं। मप्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक शैलबाला का जन्म 9 अप्रैल 1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम शैलबाला अंजना मार्टिन है। शैलबाला ने एमपी के कई विभागों में सेवाएं दी हैं। 2014 में वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं। वर्ष 2019 में वह बुरहानपुर की नगर आयुक्त के पद पर रहीं और इसी साल निवाड़ी जिले की कलेक्टर बनीं। 25 जनवरी 2022 को उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया गया, तब से वह यहीं कार्यरत हैं।
टीवी डिबेट के दौरान पत्रकार से हुआ था प्यार
आईएएस शैलबाला मार्टिन जितनी अपनी सख्ती को लेकर चर्चित हैं, उतनी ही फेमस अपनी लव लाइफ को लेकर रही हैं। 57 साल की उम्र में 2 साल पहले जुलाई 2022 में उन्होंने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने पत्रकार डॉ. राकेश पाठक से शादी की है। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती ने प्यार का रूप लिया और दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया।
यह खबर भी पढ़े-
आईएएस का सवाल-मंदिरों के लाउड स्पीकर से डिस्टर्ब नहीं होता?

मध्यप्रदेश में लाउड स्पीकर और डीजे का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल, एमपी कैडर की सीनियर आईएएस शैलबाला मार्टिन ने सवाल उठाया कि क्या मंदिरों पर लगे लाउड स्पीकर्स, जो आधी-आधी रात तक बजते हैं, उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता? पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
Source link



