Home मध्यप्रदेश Collector held a meeting with PHE officials and contractors | कलेक्टर ने...

Collector held a meeting with PHE officials and contractors | कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक ली: जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाओं को 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश – Harda News

15
0

[ad_1]

कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों की बैठक ली। जिसमें जिला पंचायत की सीईओ सविता झानिया और कार्यपालन यंत्री पीएचई पवनसुत गुप्ता भी मौजूद रहे।

.

कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं का बचा हुआ काम 15 नवंबर तक पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करें। उन्होंने कहा कि इस योजना में धनराशि की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश के दो जिले बुरहानपुर और निवाड़ी में ही शत प्रतिशत परिवार नल से जल प्राप्त कर रहे हैं। इस क्रम में अब हरदा प्रदेश का तीसरा जिला हो सकता है। कलेक्टर ने जिला पंचायत की सीईओ को निर्देश दिए कि प्रतिदिन जल जीवन मिशन की योजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग करें। साथ ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और जनपद पंचायत के उप यांत्रियों और सहायक यात्रियों को जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को पूर्ण करने में लगाएं, ताकि हरदा जिला शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के कारण जहां-जहां सड़क खोद दी गई है, उन्हें तत्काल रिपेयर करवाएं, ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो।उन्होंने नल जल योजना के पाइपों की अंडरग्राउंड फिटिंग कराने के निर्देश भी दिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here