Home मध्यप्रदेश A 3-year-old Girl Was Kidnapped In Gwalior On The Pretext Of Giving...

A 3-year-old Girl Was Kidnapped In Gwalior On The Pretext Of Giving Her A Toffee – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Tue, 22 Oct 2024 12:14 PM IST

MP News: ग्वालियर में तीन साल की एक बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने से अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची के पड़ोसी की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से आरोपी को पकड़ा गया और बड़ी घटना टल गई। एसपी ने पड़ोसी और पुलिस टीम को इनाम देने की की घोषणा की है।


A 3-year-old girl was kidnapped in Gwalior on the pretext of giving her a toffee

आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


घटना लोहिया बाजार में देर रात की है। बताया गया कि लोहिया बाजार में पीपल वाली गली थोराट की गोठ में रहने वाले टैक्सी ऑपरेटर की तीन साल की बच्ची रात को दरवाजे पर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो बच्ची के घर के पड़ोस में स्थित दुकान पर बैठे कल्लू ने बताया कि उसने बच्ची को थोड़ी देर पहले पास में ही स्थित किराने की दुकान पर देखा था।

Trending Videos

कल्लू को सन्देह भी हुआ था तो उसने पूछताछ भी की थी। युवक बच्ची को किराना दुकान से टॉफी दिला रहा था। इस पर कल्लू ने उसे टोका तो युवक ने बच्ची को टॉफी दिलाकर घर छोड़ने की बात कही थी। उसके बाद युवक बच्ची को उसके घर की तरफ ले जाते हुए भी गया, लेकिन बाद में चकमा देकर पतली गली से बच्ची को लेकर निकल गया। जब बच्ची की तलाश शुरू हुई तो कल्लू ने युवक का हुलिया बताया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कल्लू को साथ लेकर युवक आरोपी की तलाश में जुट गए। सूचना जब अफसरों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो और टीमों ने सर्चिंग शुरू की। कल्लू और वेदराम की टीम ने आरोपी को बच्ची को ले जाते अस्पताल रोड पर अंधेरे में दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम राधे उर्फ सचिन पुत्र ओम प्रकाश निवासी नाका चंद्रवदनी बताया। आरोपी पल्लेदारी का काम करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here