Home मध्यप्रदेश Indore Ward 54 councillors got angry during a meeting | किरकिरी पर...

Indore Ward 54 councillors got angry during a meeting | किरकिरी पर इंदौर निगम के अफसरों पर भड़के पार्षद: बोले- रोड बनाने, ड्रेनेज का काम आपका; गालियां हम और महापौर सुनते हैं – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर शहर में खराब सड़कों पर हो रही नगर निगम की किरकिरी पर भरी बैठक में पार्षद का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ विधानसभा-5 की समस्याओं को लेकर हुई बैठक में पार्षद ने अफसरों को खरी-खोटी सुना डाली। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

.

वार्ड 54 से पार्षद महेश बसवाल अधिकारियों से बोले, ‘रोड बनाने का काम किसका, ड्रेनेज का काम किसका? आप लोगों का …और सुनते महापौर हैं। कभी छपता है कि कमिशनर, एडिशनल कमिशनर की लापरवाही से यह काम हुआ। आप लोग तो बस पढ़ लेते हो। नैतिक दायित्व और कर्त्तव्य यदि आप लोग निभाओगे, तो इस तरह की खबरें नहीं छपेंगी।

वीडियो में वे आगे कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘गालियां हम सुनते हैं, पेपर में नाम हमारा छपता है, आप लोगों ने सुनी क्या? या कभी आपके कमिशनर का नाम छपा क्या कि शिवम वर्मा (नगर निगम कमिश्नर) ने यह काम नहीं किया, नाम तो पुष्यमित्र भार्गव (महापौर) का आता है, सब आपके कारण होता है।’

खराब रोड पर हमारे कार्यकर्ता के पिता का एक्सीडेंट हुआ पार्षद महेश बसवाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘मैं पिछले एक साल से अधिकारी बीआर लोधी और अभय राजनगावकर को बोल रहा हूं कि मेरे वार्ड में मुसाखेड़ी और दो अन्य रोड का पेंचवर्क करना है। इसके लिए महापौर भी अधिकारियों को बोल चुके थे। आज तक सड़क ठीक नहीं हुई। इस सड़क पर हमारे कार्यकर्ता के पिता का एक्सीडेंट हुआ। हादसे में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। एक और बच्चे का एक्सीडेंट हुआ, जो मरते-मरते बचा। हमें जनता ने चुना है, वो हमको जानती है, उनके जवाबदेह हम हैं।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here