Home मध्यप्रदेश Balaji Institute students created automatic noise monitoring system | बालाजी इंस्टिट्यूट के...

Balaji Institute students created automatic noise monitoring system | बालाजी इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने बनाया ऑटोमेटिक नॉइस मॉनिटरिंग सिस्टम: दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन ने किया सम्मानित – Betul News

36
0

[ad_1]

जिले के बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग विभाग के चार विद्यार्थियों इंस्पायरिंग इन्नोवेशन एंड एक्सीलेंस प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया।

.

इंस्टीट्यूट के चिन्मय जोशी, दीक्षा वरवड़े, रजनी हार्ले और हार्दिक सूर्यवंशी ने विभागाध्यक्ष डॉ. धिरेन्द्र देवडे के मार्गदर्शन में ऑटोमेटिक नॉइस लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम यूजिंग रास्पबेरी पाई प्रोजेक्ट बनाया था, जो वातावरण में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने ध्वनि प्रदूषण की निगरानी करने के लिए एक स्मार्ट सिस्टम विकसित किया, जो अत्यधिक ध्वनि को पहचान कर उसे नियंत्रित कर सकता है।

दिल्ली में सम्मानित किया गया

दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम विलास गोयल भी उपस्थिति रहे। इस प्रोजेक्ट के सफल नेतृत्व के लिए महाविद्यालय के प्रोफेसर निलेश मिश्रा ने छात्र दल का मार्गदर्शन किया, जिससे यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने की कोशिश

ऑटोमेटिक नॉइस मॉनिटरिंग सिस्टम का मुख्य उद्देश्य वातावरण में फैलते ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण पाना है। यह सिस्टम रास्पबेरी पाई के उपयोग से बनाया गया है, जो ध्वनि के स्तर को मापता है और तय सीमा से अधिक ध्वनि होने पर अलार्म या अन्य उपायों से उसे नियंत्रित करने की दिशा में काम करता है। विद्यार्थियों ने बताया कि इस तकनीक का उपयोग विशेषकर शहरी इलाकों और उद्योगों में किया जा सकता है, जहां ध्वनि प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here