[ad_1]
अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चनोटा में रविवार को एक ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राला गुजरात-सूरत से इंदौर की ओर कपड़े की गठान लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्राला (एमपी 04 जी 2800) का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। इस वजह से ढलान में
.
जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया के पास पलट गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और ट्राला चालक नईम खान को वाहन के अंदर से निकाला। चालक नईम को पैर में मामूली चोट आई है। सूचना मिलने पर उमराली पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्राला अनियंत्रित होकर पलटा।

कपड़े की गठान ले जाने के दौरान हुआ हादसा।
[ad_2]
Source link

