Home मध्यप्रदेश Due to rain, the fields became moist, soybean is in trouble |...

Due to rain, the fields became moist, soybean is in trouble | बारिश के कारण खेतों में आई नमी, सोयाबीन संकट में: खेत गीले होने की वजह से नहीं हो पा रही कटाई, दागी हुए बीज – Burhanpur (MP) News

35
0

[ad_1]

बुरहानपुर जिले में हुई अधिक बारिश से सोयाबीन फसल काली पड़ रही है। खेतों में नमी के कारण थ्रेशर मशीन खेत में नहीं जा पा रही है। कटाई के लिये मजदूर भी नहीं मिल रहे हैं। तेज धूप में चटककर दाने खेत में बिखर कर अंकुरित होने लगे हैं। साथ ही बारिश से सोयाबीन

.

इधर कृषि विभाग का दावा है कि जिले में करीब 65 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ की कटाई हो चुकी है। इस साल जिले में करीब 39 हजार हेक्टेयर सोयाबीन का रकबा, कपास का 35 हजार हेक्टेयर रकबा, मक्का 20 हजार हेक्टेयर, तुअर का 7 हजार हेक्टेयर, ज्वार 3 हजार हेक्टेयर प्रस्तावित है।

किसान बोले-सोयाबीन की चमक फीकी हुई अंबाडा के किसान राजेंद्र पाटील ने बताया- बारिश से खेत में खड़ी सोयाबीन काली पड़ने के साथ दाने की चमक फीकी होने लगी है। धूप निकलते ही दोपहर में फलियां चटक रही हैं। इससे दाने खेत में बिखर रहे हैं। खेत गीले होने के कारण दो से तीन दिन कटाई मुश्किल है। उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

सोयाबीन में फफूंद लग रही इसी गांव के किसान राजेंद्र पाटील ने बताया कि तीन एकड़ में सोयाबीन लगी है। उपज कम आ रही है। एक एकड़ मे 10 से 15 क्विंटल सोयाबीन होती है l इस बार 5 से 10 क्विंटल उत्पादन हो रहा है। लागत भी निकल नहीं पा रही है। फसल बारिश के पहले कट चुकी है, लेकिन बाकी किसानों की सोयाबीन कटकर खेत में पड़ी है। इसमें फफूंद लग रही है। अब खेत में सोयाबीन को बार-बार पलटाना पड़ रहा है। धूप भी नहीं निकल रही पा रही है। दिनभर बादल छा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here