[ad_1]
सतना जिले के जसो थाना इलाके में सड़क पर बैठे मवेशी एक बार फिर हादसे का सबब बन गए। मवेशी के चक्कर मे एक कार बेकाबू हो कर दीवार तोड़ते हुए एक घर मे जा घुसी। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जसो थाना क्षेत्र में रेउसा गांव के पास तेज रफ
.

कार पर अनुज उर्फ प्रिंशु चौबे सवार था। कार को ड्राइव भी वही कर रहा था। कार टकराने से घर की दीवार तो क्षतिग्रस्त हुई ही ड्राइव कर रहा अनुज भी घायल हो गया। उसे आनन फानन में नागौद अस्पताल ले जाया गया।
मवेशियों के कारण आए दिन हो रहे हादसे- सड़क पर बैठे और घूमते रहने वाले मवेशी लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। सफर के दौरान आए दिन दो पहिया – चार पहिया वाहनों पर सवार लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के बजाय अस्पताल पहुंच रहे हैं।
[ad_2]
Source link



