Home मध्यप्रदेश Cattle sitting on the road became the cause of accident | सड़क...

Cattle sitting on the road became the cause of accident | सड़क पर बैठे मवेशी बने हादसे का सबब: दीवार तोड़कर घर मे जा घुसी कार, गाय को बचाने की कोशिश में बेकाबू हुई – Satna News

39
0

[ad_1]

सतना जिले के जसो थाना इलाके में सड़क पर बैठे मवेशी एक बार फिर हादसे का सबब बन गए। मवेशी के चक्कर मे एक कार बेकाबू हो कर दीवार तोड़ते हुए एक घर मे जा घुसी। हादसे में कार चालक घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जसो थाना क्षेत्र में रेउसा गांव के पास तेज रफ

.

कार पर अनुज उर्फ प्रिंशु चौबे सवार था। कार को ड्राइव भी वही कर रहा था। कार टकराने से घर की दीवार तो क्षतिग्रस्त हुई ही ड्राइव कर रहा अनुज भी घायल हो गया। उसे आनन फानन में नागौद अस्पताल ले जाया गया।

मवेशियों के कारण आए दिन हो रहे हादसे- सड़क पर बैठे और घूमते रहने वाले मवेशी लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। सफर के दौरान आए दिन दो पहिया – चार पहिया वाहनों पर सवार लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के बजाय अस्पताल पहुंच रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here