Home मध्यप्रदेश 2 bikes collided on Manasa-Mandsaur road, 1 died | मनासा-मंदसौर मार्ग पर...

2 bikes collided on Manasa-Mandsaur road, 1 died | मनासा-मंदसौर मार्ग पर 2 बाइक भिड़ीं, 1 की मौत: 2 की हालत गंभीर, हादसे में एक बाइक का इंजन फूट गया – Neemuch News

13
0

[ad_1]

नीमच जिले में मनासा-मंदसौर मार्ग पर महागढ़ के पास रविवार शाम दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गईं। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसमें एक बाइक का इंजन फूट गया। एंबुलेंस न

.

मृतक का नाम मोहन सिंह चंद्रावत था। वह बिजली कंपनी में लाइनमैन थे, जबकि दूसरी बाइक पर रतलाम निवासी अभिषेक राठौर और उनका साथी सवार था। दोनों की हालत गंभीर है। इन्हें नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बाइक पर आगे मोहन सिंह हैं। इनकी हादसे में मौत हो गई।

बाइक पर आगे मोहन सिंह हैं। इनकी हादसे में मौत हो गई।

हादसे के बाद बाइक का इंजन फूट गया।

हादसे के बाद बाइक का इंजन फूट गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here