[ad_1]
प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव पी नरहरि ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नवंबर माह के अंत तक हर हाल में जल जीवन
.
बैठक में संभाग आयुक्त नर्मदापुरम संभाग केजी तिवारी, कलेक्टर आदित्य सिंह, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केके सोनगरिया और मुख्य अभियंता आर के हिरोडिया के अलावा जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया और जनपद पंचायतों के सीईओ भी मौजूद थे।
युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश
प्रमुख सचिव नरहरि ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर काम कर जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना से हर परिवार के घर में शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में धनराशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने जिला पंचायत की सीईओ झानिया को जल जीवन मिशन की प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और निवाड़ी दो जिले के शत प्रतिशत परिवार नल से जल प्राप्त कर रहे हैं। इस क्रम में अब तक की प्रगति के आधार पर हरदा जिला प्रदेश का तीसरा जिला संभावित है।

पी नरहरि ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
84.25 प्रतिशत परिवारों को कनेक्शन दिया गया
बैठक में बताया गया कि हरदा जिले के कुल 458 ग्रामों में लगभग 229 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाएं संचालित हैं। जल जीवन मिशन के तहत हरदा जिले के 97564 परिवारों में से 82195 परिवारों के घर में नल से जल हेतु कनेक्शन दिया जा चुका है। यह कुल लक्ष्य का 84.25 प्रतिशत है। अब शेष परिवारों को अगले 40 दिनों में कवर किया जाना है, ताकि 30 नवंबर तक हरदा जिले का प्रत्येक ग्रामीण परिवार नल से जल प्राप्त कर सके।
रूपी परेटिया गांव पहुंचकर पेयजल योजना संचालन के संबंध में जानकारी ली
प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने शनिवार शाम को ग्राम पंचायत रन्हाईकला के ग्राम रूपीपरेटिया पहुंच कर वहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी ली। इस दौरान गांव की प्रशिक्षित महिलाओं ने नल जल योजना से प्रदाय जल की शुद्धता का परीक्षण करके दिखाया। इस अवसर पर बताया गया कि गांव में कुल 125 परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल के लिए कनेक्शन दिया गया है। गांव में जल जीवन मिशन के तहत कुल 57 लाख रुपए की योजना स्वीकृत है।

ग्रामीणों से मूलाकात की।
सचिव नरहरि ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के प्रति परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने लगभग 45 हजार रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के संचालन और संधारण की जिम्मेदारी अब स्थानीय ग्रामीण की है। उन्होंने कहा कि गंदा पानी पीने से पीलिया और डायरिया जैसी बीमारियां गांव में होती रहती हैं, इसलिए जल जीवन मिशन की पेयजल योजना से स्वच्छ पेयजल मिलने से गांव में यह बीमारियां अब नहीं फैलेंगी। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अवसर पर सचिव नरहरि और कमिश्नर तिवारी को आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत रूपी परेटिया को जल जीवन मिशन की आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेंगे और यहां के ग्रामीणजनों को अन्य गांवो में भेज कर जल जीवन मिशन की पेयजल योजना आदर्श तरीके से संचालित करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
[ad_2]
Source link



