Home मध्यप्रदेश Please send sample labels of Mawa Milk Cake Sweets Besan Kulfi |...

Please send sample labels of Mawa Milk Cake Sweets Besan Kulfi | मावा, मिल्क केक, बेसन के सैम्पल लेकर जांच को भेजे: खाद्य विभाग ने उज्जैन में की चेकिंग; दो दुकानों से घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त – Ujjain News

26
0

[ad_1]

उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को अलग-अलग दुकानों-गोदामों पर छापे मारते हुए मावा, मिल्क केक, मिठाई, बेसन, कुल्फी के सैम्पल लिए हैं। जांच के लिए इन्हें भोपाल लैब भेजा गया है।

.

खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि शहर में भगवती डेयरी एंड स्वीट्स (पाण्ड्याखेडी मक्सी रोड) से मिल्क केक के सैम्पल लिए हैं। सोनू रेस्टोरेंट (मक्सी रोड) से मिल्क केक, गुजरात से आया हुआ 3 किलोग्राम के पैकिंग में पैक जैन फूड्स मिल्क हलवा, मिल्क स्वीट के नाम से मिल्क सॉलिड और पामोलिन ऑयल से निर्मित 4 डिब्बे (12 किलोग्राम मिठाई) के नमूने लिए हैं।

लक्ष्मी किराना स्टोर (मक्सी रोड) से बेसन का सैम्पल लेकर भी जांच क लिए भेजा है। सोनू रेस्टोरेंट और भगवती डेयरी एंड स्वीट्स से एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किया गया है।

दिवाली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम लगातार चेकिंग कर रही है।

दिवाली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम लगातार चेकिंग कर रही है।

खाचरोद में भी हुई कार्रवाई

खाचरोद में भी खाद्य विभाग की टीम ने चेकिंग की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष सुनहरे ने मावा, घी, पनीर, कुल्फी के कुल 7 सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। सौरभ दूध भंडार (सीतलामाता मार्ग) से घी, कुल्फी का एक-एक और मावा के 2 सैम्पल लिए गए। श्री कृष्ण दूध सप्लायर (भगतसिंह मार्ग) से मावा, पनीर, घी के एक-एक सैम्पल लिए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here