Home मध्यप्रदेश One and half year old innocent child fell in water tank |...

One and half year old innocent child fell in water tank | पानी के टैंक में गिरा डेढ़ साल का मासूम: घर के आंगन में खेल रहा था, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत – Betul News

14
0

[ad_1]

बैतूल में शनिवार सुबह एक डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

.

घटना मोहदा थाना इलाके के धाम देही की है। यहां डेढ़ साल का मासूम इंकेश पिता मुकेश धुर्वे शनिवार सुबह करीब 10 बजे घर में खेल रहा था और खेलते-खेलते वह आंगन में बने पानी के टैंक के पास पहुंच गया। इस टैंक में झांकने लगा और गिर गया। इस दौरान बालक की मां खाना बनाने में व्यस्त थी। जैसे ही मां ने बच्चे के पानी में गिरने और उसके रोने की आवाज सुनी तो वह टैंक की तरफ दौड़ कर पहुंची, लेकिन तब तक मासूम 3 फीट गहरे टैंक में डूब गया। जिससे वो बेसुध हो गया।

मां और अन्य परिजनों ने बच्चे को टैंक से निकाला और निजी वाहन के जरिए डेढ़ घंटे का सफर तय कर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

इकलौता बच्चा था इंकेश मृत बच्चे के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंकेश के पिता मुकेश धुर्वे खेती किसानी का काम करते हैं। उनका एक ही बालक था। फिलहाल बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चे के शव के साथ परिजन।

बच्चे के शव के साथ परिजन।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here