Home मध्यप्रदेश Instagram-friend along with his friend kidnapped the student | इंस्टाग्राम फ्रेंड ने...

Instagram-friend along with his friend kidnapped the student | इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया नाबालिग छात्रा को अगवा: दोस्त के साथ मिलकर जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया; शादी का बना रहा था दबाव – narmadapuram (hoshangabad) News

32
0

[ad_1]

नर्मदापुरम के पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड ने अगवा कर लिया। आरोपी युवक दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान रास्ते में रुककर आरोपियों ने शराब भी प

.

इस पर छात्रा शुक्रवार देर शाम को परिजनों के साथ मंगलवारा थाना पहुंची और शिकायत की। सूचना मिलने पर बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे गए। मामले में पुलिस ने लोहिया वार्ड पिपरिया के रहने वाले यूसुफ शाह और यूसुफ के नाबालिग दोस्त के खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण, शादी के लिए जबरदस्ती करने और पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। इसके साथ ही ही आरोपियों ने रात में ही हिरासत में लिया गया है।

शिकायत में 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वो कक्षा 11वीं की छात्रा है। आरोपी यूसुफ शाह उसका इंस्टाग्राम फ्रेंड है। दूसरे आरोपी को भी वो जानती है। शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे जब वो स्कूल जा रही थी। तह स्कूल के पास आरोपी यूसुफ शाह अपने दोस्त के साथ बाइक से आया। पीड़िता से कहा कि मेरे साथ चलों। हम शादी करेंगे। मैंने ने शादी करने और साथ चलने से इंकार किया तो यूसुफ ने मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। फिर हथवास होते हुए उसे सोहागपुर ले आएं। जहां दोनों ने शराब पी। मैं डर के कारण चुप बैठी रही। यूसुफ से कहा कि तुझसे शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा। फिर शराब पीने के बाद बाइक पर मुझे घुमाते हुए गढ़ाघाट पहुंचे। मेन रोड पर मुझे मेरे रिश्तेदार दिखे, मैंने मदद के लिए आवाज लगाई। जिसे देखकर दोनों मुझे छोड़कर भाग गए।

एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया कि देर रात को छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी यूसुफ शाह और दूसरा बालअपचारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here