Home मध्यप्रदेश Ganja was hidden in the door and floor of the car |...

Ganja was hidden in the door and floor of the car | जबलपुर में ₹10 लाख का गांजा पकड़ा, 3 गिरफ्तार: कार के दरवाजे-फर्श में छिपाकर ले जा रहे थे 52 किलो गांजा – Jabalpur News

15
0

[ad_1]

जबलपुर में शनिवार देर रात लग्जरी कार से 52 किलो 702 ग्राम गांजा पकड़ा गया है। कीमत 10.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

.

नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट की टीम ने कुंडम के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार डिंडौरी से जबलपुर की ओर आ रही थी। आरोपियों से पुलिस अब यह जानने की कोशिश में लगी हुई है कि उनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। कहां से गांजे की खेप ला रहे थे।

कार में चारों दरवाजों – फर्श के नीचे गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने 50 बड़े पैकेट और 2 छोटे पैकेट जब्त किए।

कार के चारों गेट के नीचे पैकेट में गांजा रखा मिला।

कार के चारों गेट के नीचे पैकेट में गांजा रखा मिला।

नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट में पदस्थ प्रिंसी साहू को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग जबलपुर आ रहे हैं, कार में गांजा है। ASP प्रदीप कुमार शेंडे, DSP आकांक्षा उपाध्याय ने नारकोटिक्स कंट्रोल टीम के साथ कुंडम थाने की पुलिस को साथ लेकर नाकेबंदी की। गोल्ड कलर की जायलो कार (एमपी 20 सीसी 9398) आती दिखी। पकड़े जाने पर आरोपियों ने अपने नाम शिवम उर्फ सागर ठाकुर (22) निवासी पोला रोड, मझौली, विजय कुशवाहा (32) निवासी करौंदा, रांझी और मोहित ठाकुर (24) निवासी जुझारी उमरिया थाना मझौली बताया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here