Home मध्यप्रदेश There will be a power cut of 3 hours in Narmadapuram tomorrow...

There will be a power cut of 3 hours in Narmadapuram tomorrow | नर्मदापुरम में कल 3 घंटे होगी बिजली कटौती: रसूलिया, प्रतापनगर,मालाखेड़ी, मंगलमय परिसर समेत कुछ ग्रामीण क्षेत्र भी होंगे प्रभावित – narmadapuram (hoshangabad) News

16
0

[ad_1]

नर्मदापुरम में बिजली कंपनी शनिवार को 220 केव्‍ही उपकेन्‍द्र नर्मदापुरम का मेंटेनेंस करेगी। जिसके चलते सुबह 8 से 11 बजे तक 3 घंटे बिजली कटौती होगी। जिससे नर्मदापुरम शहर और ग्रामीण अंचल के डोलरिया, टिगरिया फीडर से संबंधित 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हों

.

नर्मदापुरम शहर जोन-1 के 33 केवी फीडर

  • नर्मदापुरम के विकम नगर, हनुमान नगर, राघव नगर, राम नगर, चंदन नगर, मारूति नगर, बंजारा टाउन, कंचन नगर, सरस्वती नगर, प्रताप नगर, फौजदार कालोनी, संजय नगर, महिमा नगर हिल व्यू होम, डवल फाटक, विनायक रेसीडेंसी, ईदगाह, खोजनपुर, कब्रिस्तान, बालागंज, फूटा कुआँ, राठौर मार्ग, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

नर्मदापुरम शहर जोन-2 के 33 केव्‍ही फीडर

  • मिल्‍क डेयरी एवं आनंद नगर के जिला जेल, पुलिस लाईन, पटवारी कालोनी, बाबई रोड, कालिका नगर, मंगलमय परिसर, डिवाइन सिटी, चक्कर रोड, सॉई छत्र परिसर, रेशम केन्द्र, आजाद चौक, पाँच बंगला, कलेक्टर बंगला, मंगलमय विलास, कुलामडी रोड, नर्मदा टाउन, कोर्ट परिसर, कलेक्ट्रेट, ग्वालटोली, संजय नगर, लश्कर चौक मीनाक्षी चौक, तिवारी कालोनी, नारायण नगर, कोठी बाजार, होम गार्ड आफिस, सेठानी घाट, मौरछली चौक, सराफा चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, एस.पी.एम. इंटकवेल, होम साइंस कालेज एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।

नर्मदापुरम ग्रामीण के 33 केव्‍ही फीडर

  • टिगरिया एवं जासलपुर (सांगाखेडा) के पतलई, रोहना, पलासडोह, बडोदिया, बडोदिया कला खेडला, अंधियारी, पर्रादेह, हासलपुर, उन्द्राखेडी, देशमोहिनी, पलासी, आगरा, बुधवाडा, दुगारिया, नहर पंखी, तालनगरी, बंडुआ, रंढाल, पालनपुर, सॉवलखेडा, गुनौरा, खोकसर, बांन्द्राभान, रायपुर, जासलपुर, घानाबड, निमसाडिया, दिवलाखेडी, निमसाडिया टील, जासलपुर टील, निटाया, रैसलपुर एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।

डोलरिया के 33 केव्‍ही फीडर

  • डोलरिया के डोलरिया, आमूपुरा, बेहराखेडी, बमौरिया, बमौरी, डूडूगांव, शैल, मिसरौद, आंवरी, मोफाडा, दिवान खखार, टिगरिया, मिसरौद, ऑवरी सेमरी, सेमरी खुर्द, नानपा, कजलास, खरखेडी एवं अन्य संबंधित क्षेत्र।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here