[ad_1]
शुक्रवार को मेयर इन कौंसिल (MIC) की बैठक हुई।
शहर की रेसीडेंसी कोठी का नया नाम शिवाजी वाटिका होगा। मल्टी लेवल रूफटॉप पर प्ले जोन बनाए जाएंगे। शहर में बचे स्थानों पर जीआईएस सर्वे कराया जाएगा। ब्रिज और फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे हॉकर्स जोन और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होंगी। संजीवनी क्लीनिक को एनजीओ के मा
.
मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बताया-
1500 करोड़ से ज्यादा के विकास काम होंगे। बैठक में 29 गांवों और इंदौर शहर के अन्य क्षेत्रों में ड्रेनेज समस्या के निवारण के लिए 500 करोड़ की लागत वाले टेंडर को मंजूरी दी गई। ऐसे ही 14 करोड़ से मुख्य क्षतिग्रस्त मार्गों पर डामर पेंचवर्क/रिसर्फेसिंग के काम होंगे।


रेसीडेंसी का नाम अब शिवाजी वाटिका होगा।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- अमृत प्रोजेक्ट के अगले काम के लिए 800 करोड़ के टेंडर, वर्कशॉप विभाग को डिजिटल बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण, टंटया भील भंवरकुंआ चौराहा, फूटी कोठी सेवालाल महाराज, खजराना चौराहा व केसरबाग फ्लाई ओवर के नीचे हॉकर्स जोन, स्पोर्टस एक्टिविटी संचालित होंगे।
- निगम का पोर्टल डेवलप किया जाएगा। ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए खराब और लावारिस वाहन जिनके कारण सफाई नहीं होने से कचरा इकट्ठा होता है, हटाया जाएगा। इस संबंध में बायलास बनाया जाएगा।
- सभी वार्डों में चार पैकेज के माध्यम से सीवर लाइन और चैंबर सफाई के लिए आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से टास्क फोर्स का गठन होगा।

ब्रिज के नीचे बनेंगे हॉकर्स जोन, स्पोर्टस एक्टिवटीज भी संचालित होंगी।
पांच सड़कें होगी ठेलामुक्त
- शहर की 5 प्रमुख सडकों को ठेला मुक्त किया जाएगा। प्रमुख स्थानों और बाजारों को बिजली तारों के जाल से भी मुक्त किया जाएगा। जन सुविधा के लिए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण, राजस्व वसूली के दौरान चेक बाउंस होने पर अर्थ दंड, वार्ड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति होगी।
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य संस्था नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक को सामाजिक संगठन के माध्यम से संचालन करने के लिए एमओयू को मंजूरी दी गई। रीजनल पार्क में पीपीपी मॉडल पर एम्युमेंट पार्क का डेवलपमेंट, जू में भी पीपीपी मॉडल आधार पर 14 डी सिनेमा थियेटर व वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण होगा। इसके 15 तक के संचालन के लिए टेंडर जारी होंगे।
- बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न परिसरों में बहुमंजिला आवासीय इकाइयों के आवंदन में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी में विभिन्न श्रेणी के लाभार्थियों की सूची अनुमोदन, विभिन्न चौराहों व उद्यानों के नामकरण की मंजूरी दी गई।
[ad_2]
Source link

