[ad_1]
रायसेन में सर्व स्वर्णकार सोनी समाज ने गुरुवार रात को अजमीढ़ देव जी जयंती मनाई, सर्वप्रथम सोनी समाज के आराध्यदेव अजमीढ़ देव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रजवलित कर पूजा अर्चना की गई।
.
सांची रोड एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकिशोर सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा की महाराजा अजमीढ़जी का जन्म त्रेतायुग के अन्त में हुआ था। अजमीढ़ देव जी एक महान क्षत्रिय पराक्रमी राजा के रूम में मान्य थे। शरद पूर्णिमा के दिन, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आदि पुरुष अजमीढ़जी की जयंती मनाने की परंपरा है।
इस अवसर पर बद्री प्रसाद सोनी, अशोक सोनी, मिथलेश सोनी, ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख ओमप्रकाश सोनी शासकीय अधिवक्ता, मिथलेश सोनी,सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द सोनी, आरके सोनी बैंक बाले, मुरारीलाल सोनी, योगेंद्र सोनी,अमित सोनी, हरीश सोनी, ग़ल्ला व्यापारी कन्हैया लाल सोनी,सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
देखें आयोजन की तस्वीरें..


[ad_2]
Source link

