Home मध्यप्रदेश Boys and girls softball team left from Tikamgarh | टीकमगढ़ से बालक-बालिका...

Boys and girls softball team left from Tikamgarh | टीकमगढ़ से बालक-बालिका की सॉफ्टबॉल टीम हुई रवाना: इंदौर में सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित होगी – Tikamgarh News

39
0

[ad_1]

जिले की सॉफ्टबॉल बालक और बालिका की टीम शुक्रवार को सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए इंदौर रवाना हो गई है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर को इंदौर में होगा। जिला सॉफ्टबॉल संघ के सचिव पी प्रसन्ना ने बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर

.

प्रतियोगिता में टीकमगढ़ जिले की बालक और बालिकाओं की टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 8 से 12 नवंबर तक श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा- बालक वर्ग टीम में सोहन प्रजापति कप्तान बनाए गए हैं। इसके अलावा टीम में अनिमेष नायक, मोहित, नितेश, अनिकेत, अमित, भावेश, आर्या प्रताप, कुलदीप सिंह, मयंक, जिगर, विधान, आशीष पाल, सुब्रत जैन शामिल रहेंगे। कोच देवेश चंदेल और सौरभ प्रजापति मार्गदर्शन करेंगे।

राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी 19 और 20 अक्टूबर को इंदौर मे होने वाली प्रतियोगिता में खेलेंगे।

राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी 19 और 20 अक्टूबर को इंदौर मे होने वाली प्रतियोगिता में खेलेंगे।

बालिका वर्ग में सुलेखा प्रजापति कप्तान होंगी। कामना झा, प्रतिभा लोधी, राधिका कुशवाहा, लक्ष्मी, अर्चना प्रजापति, सिद्धि सोनी, राशि विश्वकर्मा, अभिश्री साहू, सागरिका पालनीतकर शामिल हैं। कोच के तौर पर स्नेहा यादव, कृष्णकांत अहिरवार साथ रहेंगे। जिला सॉफ्टवॉल संघ के सचिव पी. प्रसन्ना ने बताया कि सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों को कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी मनोहर मंडलोई, एएसपी सीताराम ससत्या सहित अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here