Home मध्यप्रदेश Ujjain: Son And Daughter-in-law Pretended To Fight And Pushed Mother So Hard...

Ujjain: Son And Daughter-in-law Pretended To Fight And Pushed Mother So Hard That She Lost Her Life. – Madhya Pradesh News

18
0

[ad_1]

बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पहले 75 साल की मां के साथ मारपीट की और बाद में धक्का दे दिया। जिससे सिर में चोंट लगने पर बुजुर्ग मां की मौत हो गई। दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।


Ujjain: Son and daughter-in-law pretended to fight and pushed mother so hard that she lost her life.

बेटे बहू पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


उज्जैन वृद्धावस्था पेंशन के रुपयों को लेकर बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पहले 75 साल की मां के साथ मारपीट की और बाद में धक्का दे दिया। जिससे सिर में चोट लगने पर बुजुर्ग मां की मौत हो गई। घटना के बाद भागे बेटा-बहू को पुलिस ने बड़वानी से हिरासत में लिया है। दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Trending Videos

नरवर थाना प्रभारी मोहनसिंह जाट ने बताया कि ग्राम दताना में रहने वाली भंवरबाई पति माधव सोनगरा (75) को वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी। जो अपनी बेटी के बच्चों पर खर्च कर देती थी। इस बात से भंवरबाई के बेटे लालू और बहू राधा को बुरा लगता था। रात को रुपयों को लेकर बेटा-बहू ने भंवरबाई से विवाद किया और धक्का दे दिया। बुजुर्ग अवस्था होने पर भंवरबाई सिर के बल जमीन पर गिर पड़ी और बेसुध हो गई। लालू और उसकी पत्नी दोनों घर से रात में ही भाग निकले। भंवरबाई को दूसरा बेटा बालू और रिश्तेदार रात में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले की खबर मिलने पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया।

थाना प्रभारी जाट के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया और डॉक्टरों से शॉर्ट रिपोर्ट मांगी गई। इसमें गिरने से सिर में लगी चोट के चलते मौत होना सामने आया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में मृतिका के बेटा-बहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटनाक्रम का रात में पता चलने पर पुलिस ने घर से भागे बेटा-बहू की तलाश शुरू कर दी थी। दोनों के बड़वानी भागने की खबर सामने आई थी, दोनों को हिरासत में लेने के लिए एक टीम रवाना की गई। जहां से दोनों को नरवर थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि राधा का मायका बड़वानी में है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here