Home मध्यप्रदेश TI entered the house without search warrant and misbehaved with the woman...

TI entered the house without search warrant and misbehaved with the woman | बिना सर्च वारंट घर में घुसे टीआई, महिला से बदसलूकी: परिवार ने एसपी से की शिकायत, लेकिन अभी केस दर्ज नहीं हुआ – Narsinghpur News

15
0

[ad_1]

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना प्रभारी व हवलदार पर बिना सर्च वारंट घर में घुसकर परिवार से झूमा झटकी करने और महिला को घायल करने का आरोप लगा है।

.

कौड़िया गांव निवासी अनिता राजपूत ने बताया कि गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी और हवलदार मेरे घर पहुंचे। पति हेमराज से ट्रैक्टर चालक दीपक गौड़ के बारे में पूछताछ करने लगे। दीपक पर कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है। अनिता ने कहा- थाना प्रभारी जबरदस्ती पति को थाने ले जाने लगे। विरोध करने पर मुझे धक्का दे दिया, जिससे मैं सीढ़ियों से गिर गई। मेरे पैर में चोट आई है। परिवार की अन्य महिलाएं और सास पुष्पा बाई गुहार लगाती रहीं, लेकिन पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करते रहे।

परिवार ने गुरुवार दोपहर हुई इस घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला है। घटना के बाद परिवार ने थाना प्रभारी उमेश तिवारी और हवलदार के खिलाफ एसपी मृगाखी डेका को लिखित शिकायत सौंपी है।

वीडियो वायरल

घटना का वीडियो पीड़ित पक्ष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि थाना प्रभारी बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के घर में घुसे। भारतीय न्याय संहिता के अनुसार किसी भी घर की तलाशी के दौरान महिला पुलिसकर्मी का मौजूद होना अनिवार्य होता है। साथ ही तलाशी की वीडियोग्राफी भी नहीं कराई जो कि नियमों का उल्लंघन है।

एसपी से शिकायत

पीड़ित पक्ष ने वीडियो फुटेज के साथ एसपी से शिकायत की है। मामले में डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि शिकायत पर पीड़िता का मुलाहजा कराया गया है। हालांकि, अब तक पीड़ित परिवार के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here