Home मध्यप्रदेश All India Sports Competition of Vidya Bharti in Satna | अखिल भारतीय...

All India Sports Competition of Vidya Bharti in Satna | अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता सतना में: 23 को होगा उद्घाटन, डेढ़ हजार खिलाड़ी होंगे शामिल; समापन सत्र में सीएम यादव करेंगे शिरकत – Satna News

36
0

[ad_1]

प्रतियोगिता की जानकारी देते आयोजक।

सतना के उतैली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ में 23 से 27 अक्टूबर तक अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान देश भर से 1500 से अधिक प्रत

.

आयोजकों ने बताया कि अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर से लेकर 5 हजार मीटर तक की सामान्य और बाधा दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले-रेस, क्रॉस कंट्री रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश भर के 11 क्षेत्रों से 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। वहीं, इनके अलावा निर्णायकों के साथ ही कई टीचर्स भी इस दौरान सतना पहुचेंगे।

समापन समारोह में सीएम करेंगे शिरकत प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता के समापन समारोह 27 अक्टूबर को होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे। वहीं, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और महापौर योगेश ताम्रकार भी उपस्थित रहेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here