Home मध्यप्रदेश Weather changed in Raisen, fog arrived | रायसेन में बदला मौसम, कोहरे...

Weather changed in Raisen, fog arrived | रायसेन में बदला मौसम, कोहरे की हुई दस्तक: दिन और रात के तापमान में गिरावट, शरद पूर्णिमा के बाद ठंड बढ़ने के आसार – Raisen News

33
0

[ad_1]

रायसेन में बीते एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है, दो दिन पहले हुई बारिश के बाद से आसमान में बादल छाने के साथ सुबह के समय कोहरा छा रहा है। दिन और रात के तापमान में गिरावट के चलते रात को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है। बुधवार सुबह भी शहर में कोहरा छाया

.

शरद पूर्णिमा के बाद ठंड अपना असर दिखाएगी मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों में ठंड का असर तेज हो जाएगा। फिलहाल रात ढलने के साथ ही जिस तरह से ठंड का एहसास हो रहा है उससे उम्मीद की जा रही है कि शरद पूर्णिमा के बाद ठंड अपना असर दिखाने लगेगी।

भाने लगी सुबह की गुनगुनी धूप सर्द रात के बाद अब सुबह की गुनगुनी धूप भी भाने लगी है। दोपहर की धूप का तीखापन भी कुछ कम हो रहा है। शाम सुहानी और रात सर्द हो गई है। जम्मू कश्मीर के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से हवा भी अब उत्तरीय हो गई है। जबकि हवा की रफ्तार भी 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की हो गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here