Home मध्यप्रदेश The queen of Kachpura was defeated | माता की मूर्ति खंडित होने...

The queen of Kachpura was defeated | माता की मूर्ति खंडित होने पर हिंदू संगठनों का हंगामा: जबलपुर में आयोजकों पर कार्रवाई की मांग; सामने आया घटना का VIDEO… – Jabalpur News

35
0

[ad_1]

जबलपुर के कछपुरा की महारानी काली माता का एक वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। वीडियो में माता की मूर्ति गिरते हुए नजर आ रही है। घटना को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात यादव कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंच कर शिकायत दर्ज

.

हिंदू संगठनों का कहना है कि, जो घटना हुई है वह ना सिर्फ दुखद है, बल्कि सोचने वाली बात है कि आखिर माता की इतनी विशाल मूर्ति अपने आप कैसे गिर गई। संगठन ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस ने मध्यस्थता करवाते हुए यह निर्णय लिया कि जिस जगह पर माता जी विराजित है, वहां पर ही एक कुंड बनाकर विसर्जन किया जाएगा।

वायरल वीडियो का वह हिस्सा जिसमें प्रतिमा गिरते हुए नजर आ रही है।

वायरल वीडियो का वह हिस्सा जिसमें प्रतिमा गिरते हुए नजर आ रही है।

दरअसल, बीते चार पहले कछपुरा वाली काली माता की मूर्ति खंडित हो गई है, घटना के बाद आयोजकों ने पंडाल को पर्दा लगाकर बंद कर दिया। घटना के चार दिन बाद मां काली का चार सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में माता की मूर्ति गिरते हुए नजर आ रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, माता के पास रखे गए बड़े-बड़े स्पीकर और डीजे की धमक के कारण मूर्ति पर दरार आई और बाद खंडित हो गई। जबलपुर के कछपुरा में हुई इस घटना के बाद हिंदू संगठन ने शहर में बजने वाले तेज डीजे पर पुलिस-प्रशासन से रोक लगाने की मांग की।

घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की।

घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की।

हिंदू संगठन के सदस्य विक्रांत सिंह का कहना है कि, कुछ लोगों के द्वारा कछपुरा की काली माता की मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिली थी। मंगलवार रात बड़ी संख्या में लोग यादव कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचे और आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। आयोजकों ने माना कि गलती हुई है। विक्रांत सिंह का कहना है कि आयोजकों ने माता रानी के पट बंद कर दिए थे, पर जवारे का पूजन निरंतर चलता रहा। इधर आयोजक संस्था के अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे माता जी का विसर्जन उसी स्थान पर होगा जहां उनकी स्थापना की गई थी।

घटना को लेकर आपस में चर्चा करते आयोजक और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता।

घटना को लेकर आपस में चर्चा करते आयोजक और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता।

QuoteImage

कछपुरा वाली माता जी का एक वीडियो और फोटो सामने आया है, जिसमें माता की मूर्ति झुकी हुई और बाद में खंडित होते हुए नजर आ रही है। मंगलवार रात हिंदू संगठन के लोग ने चौकी पर पहुंच के नाराजगी जाहिर की है। समाज के प्रबुद्धजन, पुलिस-प्रशासन की सहमति से स्थापना वाले स्थान पर ही कुंड बनाकर माता के विसर्जन का निर्णय लिया है। सतीश झारिया, चौकी प्रभारी, यादव कालोनी

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here