Home मध्यप्रदेश The accused who stole the crown from Ganesh temple was arrested |...

The accused who stole the crown from Ganesh temple was arrested | गणेश मंदिर से मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: शाहपुर पुलिस की कार्रवाई, कोर्ट में किया पेश – Mauganj News

30
0

[ad_1]

मऊगंज जिले की शाहपुर पुलिस ने बुधवार बरांव गांव में गणेश मंदिर से भगवान का मुकुट को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

.

मंदिर से तीन मुकुट हुए थे चोरी

एसपी मऊगंज रसना ठाकुर ने बताया कि 7 अक्टूबर को मंदिर परिसर में अज्ञात व्यक्ति ने भगवान गणेश जी, माता पार्वती और शंकर जी की कुल तीन मुकुट चोरी कर लिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर संदेही प्रमोद तिवारी (19) निवासी ग्राम इटौरा थाना नईगढ़ी से पूछताछ की गई। इस दौरान संदेही ने बताया कि बरांव गणेश मंदिर में तीन नग चांदी का मुकुट चोरी कर नईगढ़ी के भलुहा निवासी दिवाकर प्रसाद सोनी को बेचा था। दिवाकर सोनी से सामग्री बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र पटेल, उपनिरीक्षक यूबी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक विजय तिवारी, आरक्षक निवास सिंह, आरक्षक संतोष कुमार रावत, आरक्षक अंकित सिंह, आरक्षक वरुण वाडीचा, आरक्षक एजाज आलम की भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here