[ad_1]

बाल्मीकि चौबे, टीआई सिविल लाइन थाना, छतरपुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर शहर लगातार हो रही वारदातों की आग से दहकता जा रहा है। इन वारदातों से लोग खौफजदा होने लगे हैं। ताजा मामला छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां फिल्मी स्टाइल में अपराध किया गया है।
बता दें कि जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दो लड़कों की पिटाई की जा रही है और जूते पर थूक लगाकर चटवाया गया। साथ ही नंगा कर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
यहां बता दें कि पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया और नाबालिग युवक को नंगा करके बेल्टों से पीटा और जूते में थूक लगाकर चटवाया गया है। जहां अब सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीआई सिविल लाइन थाना बाल्मीकि चौबे के मुताबिक, फरियादी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें उसने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है। साथ ही जूते भी टच करवाए गए हैं। इस पर मामला दर्जकर विवेचना की जा रही है। चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link



