Home मध्यप्रदेश Laborer Got Heart Attack Due To Transfer And Harassment By An Officer...

Laborer Got Heart Attack Due To Transfer And Harassment By An Officer In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live

34
0

[ad_1]

laborer got heart attack due to transfer and harassment by an officer in Chhatarpur

मजदूर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट पर बीते 12 साल से आकस्मिक मजदूर के रूप में सेवाएं दे रहे अजय सक्सेना का अचानक SDO के द्वारा पन्ना बफर ट्रांसफर कर दिया गया था। उसने अधिकारी से कई बार निवेदन भी किया। वह नहीं माने और उन्होंने रेंजर से कह दिया कि अब यह बीट और ऑफिस में नहीं देखा जाना चाहिए। इस बात का जैसे ही उसे पता चला तो उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे हार्ट अटैक आ गया।

Trending Videos

वहीं अब आरोप है कि ट्रांसफर किए जाने से आहत अजय सक्सेना की तबियत बिगड़ गई और उनको बोला गया कि आज ही वहां जाकर ज्वॉइन करना है और अब वह यहां दिख न जाए। इस पर उसकी हालत बिगड़ गई। सक्सेना के परिजनों ने बताया कि यह सुनते ही उनकी तबियत बिगड़ गई और उनको पहले एक जगह भर्ती किया गया। वहां पर डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया, जहां पर वह इलाज करवा रहे हैं।

सक्सेना के परिजनों ने SDO पर आरोप लगाए हैं कि वह उनको खुन्नस रखता है एवं जान बूझकर प्रदर्शित करता है, जिस कारण आए दिन परेशान किया जाता है। वहीं, बुधवार को SDO ने रेंजर से कहा कि आज से यह बीट और ऑफिस में नहीं दिखना चाहिए। जैसे ही उसे इस बात का पता चला तो उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे हार्ट अटैक आ गया।

SDO की हुकूमत से कर्मचारी परेशान

बता दें कि देवेंद्र कुमार अहिरवार SDO, PTR हैं। उन पर आरोप है कि वह विभाग में अपनी अलग ही हुकूमत चलाते हैं, जिनकी प्रताड़ना से विभाग के कर्मचारी प्रताड़ित हैं। यहां भी ऐसा ही हुआ है, जब उन्होंने मजदूर का लिखित आदेश देकर ट्रांसफर कर दिया है। जबकि ऐसा होता नहीं था। सब मौखिक तौर पर होता था। इतना ही नहीं अधिकारी पर आरोप है कि वह मजदूर से व्यक्तिगत खुन्नस खाए हुए थे। उन्होंने आज ही रेंजर से कहा कि यह मजदूर अब यहां ऑफिस/वन बीट में दिख न जाए, जिसका पता चलने पर उसकी तबियत खराब हो गई और उसे अटैक आ गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here