Home मध्यप्रदेश District level under 15 cricket competition begins | जिला स्तरीय अंडर 15...

District level under 15 cricket competition begins | जिला स्तरीय अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू: दो दिन तक चलेगी, 7 जिलों से आए खिलाड़ी – shajapur (MP) News

11
0

[ad_1]

शाजापुर के हायर सेकेंडरी मैदान में बुधवार से जिला स्तरीय अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। पहला मुकाबला शाजापुर और मंदसौर की टीम के बीच हो रहा है। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता मैं अपने प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी संभाग की टीम में स्थान बना प

.

शाजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर्य ने बताया कि उज्जैन संभाग की 7 टीम जो शाजापुर, देवास, मंदसौर, रतलाम, नीमच आगर और उज्जैन आईं हैं। प्रतियोगिता में शामिल हैं। इसके लिए स्कोरर और अंपायर दोनों उज्जैन से ऑफिशियल आते हैं।

दो दिन चलेगी क्रिकेट प्रतियोगिता।

दो दिन चलेगी क्रिकेट प्रतियोगिता।

टीमों के बीच दो दिन का मैच होता है। प्रत्येक टीम को 90 अवर मिलते हैं। संभाग के सेक्रेटरी भी इस दौरान यहां पहुंचते हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ स्कोर शीट की स्थिति देखते हैं। फिर प्रदर्शन के आधार पर संभाग के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

7 जिलों से आए खिलाड़ी।

7 जिलों से आए खिलाड़ी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here