Home मध्यप्रदेश Mauganj MLA Pradeep Patel donated his body | मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल...

Mauganj MLA Pradeep Patel donated his body | मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने किया देहदान: पहले पिता भी कर चुके हैं देहदान; मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा सहमति पत्र – Mauganj News

15
0

[ad_1]

रीवा से अलग होकर बने मऊगंज जिले से विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज पहुंच स्वयं की इच्छा से मेडिकल स्टूडेंट के स्टडी के लिए अपने शरीर को दान करने का सहमति पत्र डीन को सौंपा। विधायक मऊगंज के पिता भी अपने शव का दान मेडिकल कॉलेज में

.

पहले एडीशनल एसपी के सामने हुए थे दंडवत

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कुछ दिनों से चर्चा में बने हैं दअरसल करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने मऊगंज एसपी ऑफिस पहुंच एडीशनल एसपी को दंडवत होकर नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने और खुद की रक्षा के लिए निवेदन किया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ। उसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को भी हटा दिया और बाइक और बस से यात्रा करने लगे।

मेडिकल कॉलेज में सहमति पत्र डीन को सौंपते विधायक प्रदीप पटेल।

मेडिकल कॉलेज में सहमति पत्र डीन को सौंपते विधायक प्रदीप पटेल।

मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंच कर देह दान करने फॉर्म भर डीन को सौंपा है। हालांकि उनका कहना है कि उनके पिता ने भी शरीर दान किया था और आज मैंने भी शरीर दान करने का निर्णय लिया। जिससे मेडिकल स्टूडेंट अच्छी स्टडी कर सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here