[ad_1]

युवक गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 अक्तूबर की रात डायल 100 को कॉल आया। पुलिस नियमित रूप से संबंधित स्थान पर गई। डायल 100 को महिला संबंधी अपराध की शिकायत की गई थी, जिससें सिविल लाइन पुलिस कार्रवाई में जुट गई। कॉलर ने नाटकीय रूप से कॉल कर रेलवे स्टेशन में रिश्तेदार लड़की को दो लोगों द्वारा लिवा जाने और जबरदस्ती करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी भेजी गई, जिसमें एक लड़की और दो आरोपियों की बनावटी आवाज थी। जब पुलिस को रेलवे स्टेशन में ऐसा कोई मामला नहीं मिला, तब पुलिस ने विभिन्न स्थानों में जाकर कॉल करने वाले की संपूर्ण जानकारी जुटाई।
यह है मामला
जानकारी में सामने आया कि राजेंद्र अहिरवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर डायल 100 को महिला अपराध संबंधी झूठी शिकायत की थी। उन्होंने ही मिलकर फर्जी ऑडियो बनाकर पुलिस को भेज भ्रमित कर परेशान किया था, इस मामले में पांच लोग शामिल थे।
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पांचों आरोपियों राजेंद्र अहिरवार, उसके भाई रवि अहिरवार पुत्र जयराम अहिरवार निवासी बच्चा जेल के पास छतरपुर, इंद्रजीत अहिरवार पुत्र द्वारका अहिरवार निवासी ग्राम उमरा थाना चंदला हाल ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन, राममिलन अहिरवार पुत्र लखन अहिरवार निवासी ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन और देशराज पटेल के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि देशराज पटेल की तलाश की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
इस पूरी धरपकड़ में सिविल लाइन टीआई वाल्मीकि चौबे, आरक्षक राजकिशोर साहू, डायल 100 के पायलट फहीम और पुलिस कंट्रोल रूम की मुख्य भूमिका रही।
आकस्मिक आपातकालीन है डायल 100 सेवा
गौरतलब है कि डायल 100 एक पुलिस आकस्मिक सेवा है। आकस्मिक स्थिति के दौरान कॉलर द्वारा पुलिस सहायता हेतु कॉल की जाती है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम, पुलिस अधिकारी, संबंधित थाना व डायल 100 वाहन को सूचना प्राप्त होती है और पुलिस द्वारा सहायता की जाती है।
युवक ने अवैध देशी कट्टे के साथ इंस्टाग्राम पर डाला फोटो-वीडियो
छतरपुर बाजार में अवैध हथियारों और उनके प्रदर्शन कर सोशल मीडिया पर रील बनाकरा डालने के मामले लगातार आमने आ रहे हैं। ऊपर से उन पर जरूरी कार्रवाई न होने पर इस तरह ले मामलों और वारदातों में इजाफा होता जा रहा है।
इस तरह के वीडियो बनाने का प्रचलन कुछ इस तरह है कि गांव के लोगों में दहशत फैलाने की मंशा से युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट कर लोगों में दहशत फैलाने का काम करते हैं और यह उनका पब्लिकसिटी स्टंट भी होता है। हालांकि, इस मामले में छतरपुर एसपी को अवगत कराया गया है।

ताजा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक का वीडियो फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध देशी कट्टे के साथ दिखाई दे रहा है। छोटू पटैरिया नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वीडियो फोटो डाला गया है, जो कि क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक छोटू पटैरिया महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर का रहने वाला है। जो आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग हथियारों के साथ फोटो वीडियो पोस्ट कर डालता है। ताकि इलाके में उसका रुतबा बढ़े और लोग ख़ौफ़ज़दा रहें। आरोप है कि इस तरह के मामलों की जानकारी लोकल पुलिस और प्रशासन हो भी है, पर वह जानकार अनजान बने हुए हैं। हालांकि, अब मामले में एसपी अगम जैन ने कार्रवाई की बात कही है।
[ad_2]
Source link



