Home मध्यप्रदेश Car hit two bikes in Neemuch | नीमच में कार ने दो...

Car hit two bikes in Neemuch | नीमच में कार ने दो बाइक को टक्कर मारी: 1 युवक की मौत, 2 घायल; हादसे के बाद कार सवार आरोपी हुए फरार – Neemuch News

33
0

[ad_1]

इस हादसे में कार और बाइक दो हुए क्षतिग्रस्त।

नीमच में सोमवार रात को जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली नया गांव पुलिस चौकी के केसरपुरा और कान का गांव के समीप एक कार ने दो अलग-अलग स्थान पर बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक बाइक चालक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा

.

कार जिसने बाइक सवारों को मारी टक्कर।

कार जिसने बाइक सवारों को मारी टक्कर।

नशे में धुत कार चालक ने पहले कानका फंटे पर बाइक चालक लाभचंद पिता वर्दीचंद तेली निवासी कानका को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद कार चालक ने केसरपुरा के यहां एक ओर बाइक को टक्कर मारी।

इसमें बाइक चालक शौकीन पिता राधेश्याम निवासी खोर की मौत हो गई। वहीं शुभम नामक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक मौसर का कार्यक्रम से निपटाकर अपने घर लौट रहा था।

इस हादसे में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं।

इस हादसे में बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं।

इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। मृतक और घायल को एंबुलेंस से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतक के शव का मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद कार छोड़कर फरार हुए आरापी।

हादसे के बाद कार छोड़कर फरार हुए आरापी।

आरोपी फरार हैं, कार जब्त

नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौड़ ने बताया है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। मृतक के शव का नीमच जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। आरोपी फरार हैं, मगर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। कार रतलाम पासिंग है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here