[ad_1]

बुरहानपुर में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस के निवास पर पहुंचकर किए गए विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन नहीं लेने के आरोप पर विधायक ने पलटवार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी बात रखी।
.
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि वे यह डायलॉग बोलते हुए नहीं थकते थे कि मोहब्बत की दुकान, लेकिन यह मोहब्बत की दुकान कैसी नफरत वाली है कि कांग्रेस पहले डिस्को थिप में जाती है फिर मोमबत्ती पकड़कर सड़क पर प्रदर्शन करने आ जाती है। ज्ञापन में कोई सुझाव नहीं। कोई सुझाव भी होता तो हम मानते की सकारात्मक बात कही है।
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा मध्य प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां फांसी तक का कानून का प्रावधान है। लाड़ली बहना को योजना नहीं कानून बनाया। लगातार जननी सुरक्षा योजना से लाभ दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग का बजट बढ़ाया है। जबकि एक मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति महिला को आइटम कहता है। दलित समाज की बहन पर टिप्पणी करते हैं। कांग्रेस केवल ध्यान भटकाना चाहती है। दो-तीन दिन का घटनाक्रम नेपानगर का है, उसमें दोषी को पकड़ा गया है। इच्छापुर की घटना में भी आरोपी को पकड़ा गया है। यह आचरण कांग्रेस के नेताओं का है। विवाह का झूठा आश्वासन देकर महिलाओं का शोषण करना, बदतमीजी करना जबकि मध्य प्रदेश सरकार अपने मिशन में लगी है, लेकिन मिशन से भटकाना कांग्रेस की मंशा है।
सोशल मीडिया पर प्रचारित किया, इसलिए प्रशासन अलर्ट रहा
विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि एक दिन पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बात की थी, उन्होंने कहा था कि ज्ञापन देने आएंगे, मैंने कहा स्वागत है। कितने लोग आएंगे। चिटनिस ने कहा कि मुझे उनके आने से कोई कष्ट नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने जो प्रचारित किया, इसलिए शायद प्रशासन अलर्ट रहा। उसकी अनुमति लेना एक सामान्य प्रकिया है। उन्होंने एसडीएम को इसकी सूचना की होती तो प्रशासन को कोई कष्ट नहीं होता। वह नहीं आ सके इसका मुझे भी कष्ट है। यह छोटा सा शहर है। जिस विषय पर वह आना चाह रहे थे ज्ञापन के माध्यम से हमें जानकारी मिली कि उन्होंने उसमें कुछ भी सकारात्मक सुझाव नहीं दिया। उन्होंने समय भी अपनी सुविधा का बताया। प्रशासन को क्या कमी लगी यह मुझे पता नहीं। वह क्यों नहीं पहुंच पाए यह प्रशासन से जानकारी हासिल करें।
कांग्रेस का इतिहास शोषण का रहा
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिस कांग्रेस का इतिहास महिलाओं के शोषण और महिलाओं के प्रति अपराध करने का रहा है वह कांग्रेस महिलाओं के सुरक्षा सम्मान की क्या बात करती है। राहुल गांधी से चर्चा की जा रही है कलकत्ता रेप कांड की उससे ध्यान भटकाने की यह नीति नजर आ रही है। प्रदेश के कुछ नेता महिलाओं को विवाह का आश्वासन देकर उनका शोषण करते हैं। आइटम जैसे, रस जैसे शब्द कहते हैं। तंदूर कांड से हम कांग्रेस से भली भांति परिचित हैं। प्रदेश सरकार बहन, बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक हैं। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करता है। कांग्रेस क्या सुझाव देगी।
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा कि ज्ञापन में कुछ नहीं है। कुछ सकारात्मक सुझाव देते। प्रदेश में हमारी सरकार को 29 में से 29 सीटें मिली यह ऐसे नहीं मिली सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के कारण मिली है। कांग्रेस के पास कोई विषय नहीं है। कांग्रेस मप्र की हितैषी है ही नहीं।
क्यों किया गया पलटवार
दरअसल, विधायक अर्चना चिटनिस ने यह पलटवार इसलिए किया, क्योंकि सोमवार को काफी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता उनके निवास पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की और कहा विधायक ने ज्ञापन लेने से मना किया। बाद में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं, शाम को विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी स्थिति स्पष्ट की।
[ad_2]
Source link

