[ad_1]

बाइक से कोलहा गांव जाने का वीडियो वायरल
भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एडिशनल एसपी के सामने दंडवत होने वाले मामले के बाद शनिवार को वह बिना सुरक्षा गार्ड के बस में सवार होकर आम यात्रियों की तरह यात्रा कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद
.
बाइक से कोलहा गांव जाने का वीडियो वायरल
बता दें कि मऊगंज विधायक ने शासन की सुविधाओं का त्याग कर दिया है। उनको मिले गनमैन उन्होंने वापस लौटा दिए और दो दिन पहले जो दो जवान पुलिस ने उनकी सुरक्षा में लगाए थे उनको भी उन्होंने वापस कर दिया। साथ ही अपनी स्कॉर्पियो को भी गैरेज में रखवा दिया। शनिवार को वे बस में सवार होकर रीवा से मऊगंज गए पहुंचे और फिर रात में ही हनुमना के लिए रवाना हो गए। रविवार को वे बाइक से अपने विधानसभा क्षेत्र हनुमना से कोलहा गांव गए, जिसका वीडियो सामने आया है।
वीडियो में एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जब विधायक से बात की गई तो उन्होंने दो टूक कहा, “पुलिस मेरा पीछा कर रही है, मुझे नहीं पता कहां की पुलिस है। मैंने सिक्योरिटी किसी से नहीं मांगी और न ही किसी थाने में सुरक्षा के लिए फोन किया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मऊगंज विधायक ने नशा कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हाल ही में विधायक प्रदीप पटेल ने नशा कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग और अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा था। बाद में वे एएसपी अनुराग पांडेय के सामने जाकर दंडवत हो गए थे। इसका वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
जब मऊगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की तो एसपी ने तत्काल उनको दो गनमैन दे दिए जो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। विधायक ने अपने विरोध स्वरूप सारे गनमैन वापस कर दिए और शासन से मिलने वाली सुविधाओं को भी लौटा दिया है। साथ ही विधायक ने कहा कि अब वह बस और बाइक से आम लोगों के बीच जाएंगे और उनसे मिलेंगे। नशा कारोबार को लेकर हमारा पूरा विरोध चल रहा है।
अधिकारियों से विधायक नाराज
विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारियों से नाराज है। नाराजगी का कारण नशा कारोबार को माना जा रहा है। मऊगंज में नशा कारोबार तेजी से फलफूल रहा है और विधायक का साफ आरोप है कि अधिकारियों की संरक्षण में नशा कारोबार संचालित हो रहा है।
[ad_2]
Source link



