Home मध्यप्रदेश Governor’s two-day visit to Chitrakoot begins tomorrow | राज्यपाल का दो दिवसीय...

Governor’s two-day visit to Chitrakoot begins tomorrow | राज्यपाल का दो दिवसीय चित्रकूट प्रवास कल से: ग्रामोदय के दीक्षांत समारोह में होंगो शामिल, कलेक्टर ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी – Satna News

43
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 15 अक्टूबर को सतना जिले के चित्रकूट आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यपाल शाम 04:05 बजे हेलिकॉप्टर से डीआरआई चित्रकूट के हेलीपैड पहुंचेंगे। राज्यपाल सायं 5.30 बजे डीआरआई गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे

.

राज्यपाल चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह 8:40 बजे दिवंगत सांसद नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रृ़द्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद कार से कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां पहुंचंगे और 9:20 बजे स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे। जिसके बाद सुबह 10:20 बजे चित्रकूट के लिए रवाना होंगे और 11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समरोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां 799 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। महामहिम राज्यपाल दोपहर 2 बजे डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट से हेलिकॉप्टर से खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

राज्यपाल मंगुभाई पटेल के चित्रकूट प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में कानून और प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी मझगवां जितेन्द्र वर्मा को हैलीपेड, नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला को गेस्ट हाउस, तहसीलदार बिरसिंहपुर परमसुख बंसल को सियाराम कुटीर राष्ट्र.ऋषि नानाजी देशमुख आवास चित्रकूट, प्रभारी तहसीलदार मझगवां सौरभ द्विवेदी और नायब तहसीलदार बरौधा सुदामा प्रसाद कोरी को कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, अनुविभागीय अधिकारी नागौद एपी द्विवेदी और नायब तहसीलदार जैतवारा परमानंद तिवारी को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट दीक्षांत समारोह, नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला को डीआरआई गेस्ट हाउस चित्रकूट और अनुविभागीय अधिकारी मझगवां जितेन्द्र वर्मा को प्रस्थान स्थल डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट में सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल हेतु तैनात किया गया है।

कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सभी अधिकारियों को 15 और 16 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक सौंपे गए कर्तव्य स्थलों पर उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर और अपर जिला मजिस्ट्रेट स्वप्निल वानखडे होंगे।

एसपी होंगे सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और कारकेड व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी होंगे।

जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम को वीआईपी विमान चालक जाने वाली भोजन सामग्री की सम्पूर्ण व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी को स्वास्थ्य संबंधित समस्त व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह को महामहिम राज्यपाल के एडीसी के लिए लाइजिनिंग अधिकारी होंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी चित्रकूट विशाल सिंह डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट पर फायर ब्रिगेड, रोड मार्किंग, आवारा पशुओं की रोकथाम, साफ-सफाई, फोगिंग, हेलीपैड के स्तर से महामहिम राज्यपाल की सुरक्षा अनुसार होने वाली समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

अधीक्षण यंत्री म.प्र.वि.वि.कं.लि. पीके मिश्रा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह को आगमन स्थल और कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बिजली व्यवस्था और वीआईपी आगमन/आवागमन मार्ग पर लोक निर्माण विभाग अंतर्गत आने वाले मार्गां का संधारण और उचित बैरीकेटिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने कहा है कि सभी अधिकारी 15 और 16 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्ति तक सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मौके की स्थिति से अपर कलेटक्टर और अपर जिला मजिस्ट्रेट सतना को समय-समय पर अवगत कराएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here