Home मध्यप्रदेश Procession of Durga Maa floats in Vidisha | विदिशा में दुर्गा मां...

Procession of Durga Maa floats in Vidisha | विदिशा में दुर्गा मां की झांकियों का चल समारोह: ढोल नगाड़ो की धुन पर जमकर नाचे श्रद्धालु, जानकी कुंड में हुआ विसर्जन – Vidisha News

34
0

[ad_1]

विदिशा में शनिवार को धूमधाम से मातारानी की प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला गया। समारोह में शामिल दुर्गा जी की झांकियां मुख्य मार्गों से होती हुई जानकी कुंड पहुंची, जहां मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया ।

.

नवरात्रि के दौरान विदिशा में कई स्थानों पर दुर्गा माता की अद्भुत झांकियां सजाई गई थीं। इन झांकियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए। नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरे पर इन झांकियों का चल समारोह आयोजित किया गया।

चल समारोह के दौरान भक्त रास्ते भर डीजे और ढोल पर नाचते-गाते रहे।

चल समारोह के दौरान भक्त रास्ते भर डीजे और ढोल पर नाचते-गाते रहे।

गाजे-बाजे के साथ निकला चल समारोह चल समारोह हॉस्पिटल रोड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ जानकी कुंड पर पहुंचा। रास्ते भर भक्त डीजे और ढोल पर नाचते-गाते रहे। इसके बाद जानकी कुंड पर भक्तों ने मां दुर्गा की आरती की और नम आंखों से झांकियों का विसर्जन किया। बड़ी झांकियों का विसर्जन क्रेन की मदद से किया गया।

चल समारोह के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। शहर के विभिन्न स्थानों परशांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे।

झांकियां देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

झांकियां देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here