Home मध्यप्रदेश Khandwa: Search Is On For The Absconding Killer Of Baba Siddiqui In...

Khandwa: Search Is On For The Absconding Killer Of Baba Siddiqui In The Border Areas Of Mp – Khandwa News

15
0

[ad_1]

Khandwa: Search is on for the absconding killer of Baba Siddiqui in the border areas of MP

उज्जैन में बाबा के हत्यारे की तलाश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंबई नगरी में हुई एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की जिम्मेदारी कथित रूप से लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। देशभर में प्रतिष्ठित इस नेता की हत्या के बाद इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। उनसे अब पुलिस की पूछताछ जारी है। इसी बीच इससे जुड़ा एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। उसको लेकर यह माना जा रहा है कि वह फरार आरोपी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा हो सकता है।

Trending Videos

इसी बीच सूत्रों के माने तो, इंटेलिजेंस की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल फरार हत्यारा मध्य प्रदेश में किसी धार्मिक स्थान पर छुपा हो सकता है। इसी के चलते देशभर की इंटेलिजेंस एजेंसियां खंडवा जिले के ओंकारेश्वर और उज्जैन में विश्नोई गैंग के फरार आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि उज्जैन में कुछ लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की गई है । जानकारी के अनुसार इन लोगों पर विश्नोई गैंग से जुड़े होने की आशंका है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है। वहीं खंडवा जिले के हरसूद और पड़ोसी जिला हरदा विश्नोई बहुल इलाका है। सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस की नजर इन क्षेत्रों पर भी बनी हुई है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार तीसरे आरोपी शिवा गौतम को मुंबई पुलिस पांच राज्यों में ढूंढ रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर ही हमलावरों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह बताया है कि इन तीनों के अलावा एक और आरोपी भी इस मामले में शामिल है। मुंबई पुलिस पांच राज्यों में बाबा सिद्दीकी के फरार हत्यारों को ढूंढ रही है।

वहीं, जिन दोनों आरोपियों को फिलहाल मुंबई पुलिस में हिरासत में लिया है, उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के लिए 14 दिन की रिमांड की मांग की है। वहीं इनमें से पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपने आप को नाबालिग बताया है। लेकिन मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी के आधार कार्ड में उसकी उम्र 21 साल है। हालांकि आरोपी और उसके वकील के बार-बार कहने पर पुलिस उसकी अस्थि जांच के लिए तैयार हो गई है।

बता दें कि कथित रूप से लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली है। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे करीब दो महीने से उनकी रेकी कर रहे थे। इस घटना के बाद सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को 28 कारतूस मिले हैं। सिद्दीकी को करीब 15 दिन पहले मारने की धमकी दी गई थी। उन्हें Y लेवल की सुरक्षा मिली थी, जिसके बाद यह मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है।

तीसरे आरोपी शिवा गौतम को पांच राज्यों में ढूंढ रही है पुलिस

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में फरार तीसरे आरोपी शिवा गौतम को मुंबई पुलिस पांच राज्यों में ढूंढ रही है। सूत्रों के मुताबिक तीसरा फरार आरोपी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा हो सकता है। मुंबई पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर इसकी तलाश कर रही है। सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र से सटे खंडवा जिले के ओंकारेश्वर या खंडवा के हरसूद और हरदा जिले के विश्नोई बहुल इलाके में भी शिव गौतम की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी को उज्जैन में भी तलाश जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक महाराष्ट्र पुलिस या मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अंदर खाने पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here