[ad_1]
![]()
जबलपुर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 3 बजे गोहलपुर स्थित एक लॉन (बारात घर) में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। गया। आग शार्ट सर्किट के वजह से लगी थ
.
पुलिस के मुताबिक बारात घर अजय पटेल नाम के व्यक्ति है। शनिवार रात करीब 10 बजे बारात घर के मालिक घर चले गए थे। रात साढ़े तीन बजे उन्हें फोन पर लॉन में भीषण आग लगने की सूचना मिला। अजय पटेल ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। इस दौरान लॉन में रखा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
दमकलकर्मी राजकुमार के मुताबिक, गोहलपुर के बारात घर में आग लगने की सूचना पर तुरंत ही टीम रवाना हो गई थी। काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से बारात घर में रखे पर्दे, कपड़े, फर्नीचर के अलावा काफी सामान जल गया है।
[ad_2]
Source link

